'भैया, क्या कर रहे हो, मत करो...', बेंगलुरु में Rapido बाइक के पीछे बैठी लड़की से ड्राइवर ने की शर्मनाक हरकत

बेंगलुरु में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां चर्च स्ट्रीट से पीजी लौट रही एक लड़की से Rapido बाइक ड्राइवर ने रास्ते में छेड़छाड़ की कोशिश की.

बंगलुरु का वीडियो वायरल
Banglore
social share
google news

बेंगलुरु शहर से एक बेहद शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने महिला सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं. चर्च स्ट्रीट से अपने पीजी (पेइंग गेस्ट) लौट रही एक लड़की के साथ Rapido बाइक ड्राइवर ने रास्ते में छेड़छाड़ करने की कोशिश की. लड़की ने अपनी पूरी आपबीती इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए साझा की जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया है.

क्या हुआ उस शाम?

पीड़ित लड़की ने बताया कि यह घटना गुरुवार शाम करीब 4 बजे हुई. वह चर्च स्ट्रीट से अपनी पीजी जाने के लिए Rapido बाइक पर बैठी थी. रास्ते में बाइक ड्राइवर ने अचानक उसके पैर पकड़ने की कोशिश की, जिससे वह बुरी तरह घबरा गई.

लड़की ने बताया, "यह इतना अचानक हुआ कि मैं इसे समझ ही नहीं पाई, रिकॉर्ड करना तो दूर की बात है. जब उसने दोबारा ऐसा किया, तो मैंने उससे कहा,"भैया, क्या कर रहे हो, मत करो," लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और नहीं रुका."

यह भी पढ़ें...

डर के मारे नहीं कह पाई 'बाइक रोको'

लड़की ने आगे बताया कि वह बाइक सवार से बाइक रोकने के लिए नहीं कह सकी. इसका कारण यह था कि वह उस जगह पर नई थी और उसे रास्ते की जानकारी नहीं थी. इसलिए, वह बस इंतजार कर रही थी कि जल्दी से उसका पीजी आ जाए.

इस बीच हिम्मत करके लड़की ने ड्राइवर की इस गलत हरकत को अपने मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया.

एक अजनबी ने की मदद

पीड़िता जब अपनी मंजिल पर पहुंची तो पास में खड़े एक आदमी ने उसे देखा. शायद उसे यह अहसास हो गया था कि कुछ गलत हुआ है. उस आदमी ने लड़की से पूछा कि क्या हुआ है.

लड़की के बताने पर उस अजनबी व्यक्ति की ड्राइवर से भिड़ंत हो गई. ड्राइवर ने माफी तो मांगी और कहा कि वह ऐसा दोबारा नहीं करेगा. लेकिन, लड़की के अनुसार, जाते समय उसने मेरी तरफ इस तरह से उंगली उठाई, जिससे मुझे और भी असुरक्षित महसूस हुआ."

पुलिस ने दर्ज की FIR, कार्रवाई की तैयारी

इस गंभीर मामले को लेकर लड़की पुलिस के पास पहुंची. विल्सन गार्डन पुलिस ने तुरंत इस मनचले ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब इस ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

फिलहाल, इस पूरे मामले पर Rapido कंपनी की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बरेली: डॉक्टर की पत्नी को बिजली मैकेनिक से हुआ प्यार...फिर पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी संग मिलकर बनाया खौफनाक प्लान

    follow on google news