यूट्यूबर सौरभ जोशी से 5 करोड़ रूपये की डिमांड करने वाला 'भाऊ गैंग' कौन? सामने आई ये जानकारी
Sourav Joshi News:हल्द्वानी के फेमस यूट्यूबर सौरभ जोशी को शादी की तैयारियों के बीच भाऊ गैंग से धमकी मिली है. आरोप है कि भाऊ गैंग ने उनसे 5 करोड़ रुपये रंगदारी मांग है. अब इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

फेमस यूट्यूबर सौरभ जोशी (Sourav Joshi) से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि भाऊ गैंग ने 15 सितंबर को सौरभ जोशी को ईमेल भेजकर पैसों की डिमांड की है. पैसे न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. मामला सामने आने के बाद से सौरभ जोशी और उनका परिवार डरा हुआ है.
अब सौरभ जोशी ने इस मामले में FIR दर्ज कराई है. पुलिस ने ईमेल की जांच शुरू कर दी है और गैंग के पीछे के लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. परिवार का कहना है कि धमकी मिलने के बाद से घर में दहशत का माहौल है.
शादी की तैयारियों के बीच मिली धमकी
सौरभ ने पुलिस को दी गई अपनी तहरीर में बताया है कि 15 सितंबर को उन्हें एक धमकी भरा ईमेल मिला था. इस मेल में भाऊ गैंग के नाम पर 5 करोड़ रुपये की मांग की गई. ये रकम न देने पर गोली मारने की धमकी दी गई थी. सौरभ ने बताया कि इस धमकी के बाद से उनका पूरा परिवार बेहद डरा हुआ है. बता दें उनकी जल्द ही शादी होने वाली है. परिवार शादी की तैयारियों में व्यस्त है लेकिन अब इस धमकी ने सभी को सहमा दिया है.
यह भी पढ़ें...
पुलिस ने क्या बताया?
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज कर ली है. एसपी सीटी प्रकाश चंद्रा ने कहा कि मामले में साइबर सेल और लोकल पुलिस को जांच के लिए एक्टिवेट कर दिया है. धमकी देने वालों को जल्द ही ट्रैक कर लिया जाएगा. एसपी ने बताया कि ये गैंग दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. ऐसी में नैनीताल पुलिस दिल्ली और नोएडा पुलिस के भी संपर्क में हैं.
कौन हैं सौरव जोशी?
बता दें कि सौरव जोशी एक फेमस यूट्यूबर हैं. उनकी फैन फॉलोइंग में खासकर बच्चों शामिल हैं. सौरव उत्तराखंड के हल्द्वानी में रहते है. यूट्यूबर पर उनके इस समय 36.2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत फरवरी 2019 में की थी. यहां अब तक वो 2100 के करीब वीडियो पोस्ट कर चुके हैं. उनके सबसे पॉपुलर वीडियो को 105 मिलियन लोगों ने देखा है. वहीं इंस्टाग्राम 8.3 मिलियन फॉलोअर्स है. यूट्यूब के साथ ही वे इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव हैं.
धमकी देने वाला 'भाऊ गैंग' कौन ?
बताया जा रहा है कि भाऊ गैंग बदमाश हिमांशु भाऊ द्वारा संचालित किया जाता है. हिमांशु को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का जानी दुश्मन माना जाता है. अगस्त में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी भी थी.अब गैंग सौरभ जोशी को धमकी देने के आरोप में एक बार फिर सुर्खियां में है.
ये भी पढ़ें: UKSSSC पेपर लीक पर देहरादून में हंगामा...सैकड़ों युवा सड़क पर उतरे, परीक्षा रद्द और CBI जांच की मांग