धान की रोपाई के दौरान 5 बच्चों की मां को एक युवक से हुआ प्यार, पति बना रोड़ा तो पत्नी ने प्रेमी संग की खौफनाक डील

Muradabad crime news: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक पांच बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की गला घोंटकर हत्या कर दी. अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

Muradabad crime news
Muradabad crime news
social share
google news

Muradabad crime news: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां के आलेहदादपुर देवा नगला गांव में एक 5 बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि सुनीता और अंशु के बीच धान की राेपाई के दौरान अफेयर शुरू हुआ था. इसके बाद दोनों के बीच संबंध भी बन गए. लेकिन एक दिन पति वीरपाल ने पत्नी सुनीता को उसके आशिक अंशु के साथ देख लिया. इसके बात वीरपाल ने पत्नी को खूब मारा पीटा. दावा है कि इसी से नाराज पत्नी ने प्रेमी अंशु के सामने पति को रास्ते से हटाने की शर्त रख दी. हत्या के बाद पुलिस पूछताछ में दोनों ने इस वारदात खुलासा किया.

खेत से शुरू हुआ था अफेयर

पूछताछ के दौरान अंशु ने पुलिस को बताया कि दोनों के खेत आस-पास ही हैं. धान की रोपाई के दौरान उसका सुनीता से परिचय हुआ. इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी और अफेयर शुरू हो गया. आरोप है कि सुनीता अपने पति को घर से बाहर भेजने के लिए उसे शराब पिलाती और फिर खेत में भेज देती. इसके बाद वो अंशु को घर पर बुला लेती. दावा है कि इस दौरान दोनों ने संबंध भी बनाए गए. अब सुनीता अंशु के प्रेम में डूब चुकी थी. वे अंशु से कहती थी कि मैं तुम्हारे साथ जिंदगीभर रहूंगी. लेकिन इसके लिए अंशु को पति वीरपाल को रास्ते से हटाना होगा. बताया जा रहा है कि अंशु से सुनीता 12 साल बड़ी है.

हत्या के लिए बनाई खौफनाक योजना 

जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले वीरपाल ने अंशु और सुनीता को घर में आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इसके बाद  पति वीरपाल भड़क गया. उसके सुनीता को पीट दिया. इससे नाराज सुनीता ने अंशु से साफ कह दिया कि अगर उसने पति  वीरपाल को रास्ते से नहीं हटाया तो वो जहर खा लेगी. इसके बाद दोनों ने मिलकर वीरपाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. 13 अक्टूबर की रात जब वीरपाल खेत में गया तो सुनीता ने ये बात अंशु को बता दी. अंशु खेत पर पहुंच गया. उसने वीरपाल की गला दबाकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने क्या बताया‌?

वहीं पुलिस ने बताया कि मामले में पूछताछ के दौरान दोनों ने वारदात की बात कबूल कर ली है. ऐसे में अब पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि मामले का खुलास आरोपियों के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और स्थानीय गवाहों के बयानों के आधार पर किया गया. 

ये भी पढ़ें: पत्नी के अफेयर के शक में पति ने होटल में युवक की कर दी पिटाई, सच सामने आई तो उड़ गए होश

    follow on google news