रशियन इन्फ्लुएंसर क्रिस्टिना के साथ ऐसा क्या हुआ कि रोते-रोते किया भारत छोड़ने का फैसला, वीडियो वायरल

रूसी इन्फ्लूएंसर क्रिस्टिना ('कोको इन इंडिया') ने दिल्ली के FRRO दफ्तर में अधिकारियों पर दुर्व्यवहार और निजी सवाल पूछने का गंभीर आरोप लगाया है. इस घटना से आहत होकर, 5 साल भारत में रहने के बाद, उन्होंने देश छोड़ने का फैसला कर लिया है.

Russian influencer Christina
Russian influencer Christina
social share
google news

भारत और रूस के बीच दोस्ती की मिसालें अक्सर दी जाती हैं. बॉलीवुड फिल्में रूस में बेहद लोकप्रिय हैं. कई रूसी नागरिक भारत को अपना घर मान लेते हैं. लेकिन एक रूसी महिला का अनुभव इस दोस्ती पर सवाल खड़ा कर रहा है. सोशल मीडिया पर 'कोको इन इंडिया' के नाम से मशहूर 26 वर्षीय क्रिस्टिना कुमार ने दिल्ली के फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRRO) में अधिकारियों द्वारा कथित बदसलूकी का आरोप लगाया है. इस घटना से दुखी होकर उन्होंने भारत छोड़ने का निर्णय ले लिया है.

क्रिस्टिना पिछले एक साल से दिल्ली में अपने भारतीय बॉयफ्रेंड के साथ रह रही हैं. वे X1 वीजा पर हैं, जो भारतीय मूल के विदेशी नागरिकों या विशेष मामलों के लिए जारी होता है. यूट्यूब पर उनके 8 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. इंस्टाग्राम पर 5 लाख फॉलोअर्स हैं. वे भारतीय संस्कृति, परंपराओं और विरासत स्थलों पर वीडियो बनाती हैं. ज्यादातर वीडियो हिंदी में होती हैं, जिससे भारतीय दर्शक आसानी से जुड़ पाते हैं. रूसी दर्शक भी इनकी तारीफ करते हैं.

क्रिस्टिना के साथ क्या हुआ?

हाल ही में क्रिस्टिना छठ पूजा के लिए बिहार जाना चाहती थीं. लेकिन वीजा एक्सटेंशन के लिए 26 सितंबर को FRRO के आरके पुरम स्थित दफ्तर गईं. वहां कमरा नंबर 303 में दो महिला अधिकारियों ने कथित रूप से उनका मोबाइल फोन छीन लिया. निजी चैट्स चेक किए. व्यक्तिगत सवाल पूछे, जैसे होटलों में रुकने का कारण, किसके साथ रहती हैं और कमाई का स्रोत. अधिकारियों ने कथित तौर पर सहकर्मियों को दिखाकर हंसी उड़ाई. क्रिस्टिना का कहना है कि इससे उन्हें ऐसा लगा जैसे वे उन्हें वेश्या समझ रही हों.

यह भी पढ़ें...

क्रिस्टिना ने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर तीन वीडियोज जारी किए. इनमें वे रोते हुए पूरी घटना बयां करती हैं. वे कहती हैं, "मुझे भारतीय कानूनों की ज्यादा जानकारी नहीं. अगर मैं गलत हूं तो माफी मांगती हूं. शायद उन्हें लगा कि मैं देश के लिए खतरा हूं, जैसे ड्रग डीलर या आतंकवादी. लेकिन मैंने दूसरों के साथ ऐसा नहीं देखा." वे आगे कहती हैं कि बॉयफ्रेंड के अलावा किसी और के साथ होटल में नहीं रुकीं. फॉर्म-सी से यह जांचा जा सकता है. ब्रेकअप के बाद अकेली रुकी थीं. अगर कोई सबूत हो तो सामने लाएं. वे सच साबित होने पर देश छोड़ने को तैयार हैं.

12 अक्टूबर तक भारत छोड़ देगी क्रिस्टिना

घटना के बाद क्रिस्टिना ने FRRO में एक्जिट परमिट के लिए आवेदन किया है. उन्हें 12 अक्टूबर तक भारत छोड़ने का आदेश मिला है. वे वसंत कुंज में किराए के फ्लैट में रहती हैं. पिछले पांच सालों में देश घूम चुकी हैं. असम की वादियों से लेकर वाघा बॉर्डर तक के वीडियोज बनाए हैं. क्रिस्टिना ने अपनी मां को भारत घुमाने के वीडियोज भी शेयर किए हैं. अब उन्होंने रूसी दूतावास से संपर्क किया है. FRRO प्रमुख को पत्र लिखा है, साथ ही अधिकारियों के व्यवहार की जांच की मांग की है.

 

    follow on google news