जौनपुर: 75 साल के दूल्हे की सुहागरात के अगले दिन मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई चौंकाने वाली वजह
Jaunpur: जौनपुर में 75 वर्षीय संगरू राम की 35 साल की मनभावती से शादी के अगले दिन मौत हो गई. पोस्टमार्टम से पता चला कि मौत का कारण शॉक और कोमा था. संगरू ने शादी के लिए जमीन बेची थी. दोनों की यह दूसरी शादी थी.

जौनपुर में एक 75 साल के दूल्हे की शादी की सुहागरात के बाद अचानक मौत हो गई थी. अब दूल्हे की मौत का रहस्य सुलझ गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की असली वजह सामने आ गई है.
सोमवार को 75 साल के संगरू राम की शादी 35 वर्षीय मनभावती से हुई थी और अगले ही दिन मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई. संगरू की मौत के बाद तरह-तरह की चर्चाओं होने लगी थी.
शादी के अगले दिन हुई मौत
यह घटना जौनपुर के कुछमुछ गांव की है. 75 वर्षीय संगरू राम ने सोमवार को 35 साल की मनभावती से शादी की थी. शादी की रस्में पूरी होने के बाद मंगलवार की सुबह संगरू राम की तबीयत अचानक खराब हो गई. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें...
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला राज
परिवार के सदस्यों की शिकायत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. गौराबादशाहपुर थाना प्रभारी प्रवीण यादव ने बताया कि गुरुवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण शॉक/कोमा बताया गया है. इससे यह साफ हो गया कि बुजुर्ग की मौत किसी अप्राकृतिक कारण से नहीं हुई थी.
जमीन बेचकर की थी दूसरी शादी
मृतक दूल्हे संगरू राम की यह दूसरी शादी थी. उनकी पहली पत्नी की मृत्यु एक साल पहले हो चुकी थी और उनकी कोई संतान नहीं थी. अकेलेपन से बचने के लिए संगरू राम ने शादी का फैसला लिया. इसके लिए उन्होंने अपनी पांच बिस्वा जमीन 5 लाख रुपये में बेच दी. उन्होंने शादी की खरीदारी के लिए मनभावती को 20,000 रुपये भी दिए थे.
दूसरी तरफ, 35 वर्षीय दुल्हन मनभावती की भी यह दूसरी शादी थी. उनके पहले से तीन बच्चे हैं. मनभावती ने बताया कि वह शुरुआत में इस शादी के लिए तैयार नहीं थीं लेकिन शादी करवाने वाले व्यक्ति ने उन्हें भरोसा दिलाया कि संगरू राम उनके बच्चों की जिम्मेदारी उठाएंगे.
मनभावती के अनुसार, सोमवार को कोर्ट मैरिज और मंदिर में शादी होने के बाद रातभर दोनों ने बातचीत की. मंगलवार सुबह अचानक संगरू राम की तबीयत बिगड़ी, और कुछ ही देर में उनकी मृत्यु हो गई. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
जौनपुर में 75 साल के संगरू की सुहागरात के बाद अचानक मौत, 35 साल की महिला से रचाई थी शादी