'कानून तोड़ोगे तो...' रायसेन रेप मामले में एनकाउंटर पर सीएम मोहन यादव का आया बड़ा बयान
सीएम मोहन यादव ने गौहरगंज दुष्कर्म आरोपी सलमान के शॉर्ट एनकाउंटर पर कहा कि कोई भी कानून हाथ में लेगा तो बचेगा नहीं और सरकार की पकड़ से कोई भाग नहीं सकता.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रायसेन जिले के गौहरगंज में 6 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और आरोपी सलमान के शॉर्ट एनकाउंटर पर बड़ा बयान दिया है. सीएम ने साफ कहा कि 'यह सुशासन की सरकार है, जो कानून हाथ में लेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा. हमारी पकड़ से कोई भाग नहीं सकता.' उनके इस बयान के बाद पूरे मामले पर फिर से चर्चा तेज हो गई है.
रास्ते में एनकाउंटर
पुलिस ने आरोपी सलमान को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया था लेकिन जब उसे गौहरगंज लाया जा रहा था तो भोजपुर के पास किरात नगर के जंगलों में पुलिस की गाड़ी पंचर हो गई. जैसे ही सलमान को दूसरी गाड़ी में शिफ्ट करने लगे वह अचानक पुलिस की राइफल छीनकर भागने लगा और फायर भी कर दिया.
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर उसे काबू कर लिया. घटनास्थल पर मिले खाली कारतूस और पंचर गाड़ी साफ बताते हैं कि वहां फायरिंग हुई थी. सुबह से ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर जांच में जुटी रही.
यह भी पढ़ें...
लोगों में गुस्सा और तनाव बढ़ा
यह वही मामला है जिसने पूरे रायसेन जिले में गुस्सा और तनाव बढ़ा दिया था. गांव वालों की आरोपी के एनकाउंटर की मांग भी उठ रही थी लेकिन पुलिस उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत लेकर जा रही थी. हालांकि उसके भागने की कोशिश ने हालात बदल दिए और शॉर्ट एनकाउंटर हो गया. फिलहाल सलमान घायल है और पुलिस की निगरानी में है.
पूरा मामला
21 नवंबर को गौहरगंज में 6 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी हुई थी. बच्ची की हालत गंभीर थी और उसे भोपाल एम्स के आईसीयू में भर्ती किया गया. आरोपी सलमान घटना के बाद फरार हो गया था. उसके दो वीडियो भी सामने आए थे, जिनमें वह ट्रैक्टर ड्राइवर से रास्ता पूछता और एक दुकान से सिगरेट खरीदता दिख रहा था.
राहत की बात यह है कि बच्ची अब आईसीयू से बाहर आ चुकी है और एम्स में इलाज जारी है. सीएम के सख्त बयान और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से साफ है कि सरकार इस मामले में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतने वाली है.
ये भी पढ़ें: रायसेन रेप केस के आरोपी का एनकाउंटर, 7 दिन से था फरार, चाय की दुकान पर गिरफ्तारी, जानें इसकी पूरी










