इंडिगो फ्लाइट में घुसा चूहा...टेक-ऑफ से पहले मचा हड़कंप, कानपुर से दिल्ली जा रहा था विमान
यूपी के कानपुर में इंडिगो की फ्लाइट में टेक-ऑफ से ठीक पहले ही केबिन में चूहा दिख गया. इसके बाद फ्लाइट को रोक दिया गया और उसकी जांच की गई.

उत्तर प्रदेश के कानपुर में इंडिगो की फ्लाइट में रविवार को एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. यहां कानपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में क्रू मेंबर को एक चूहा दिख गया. इससे क्रू मेंबर के बीच हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद फ्लाइट को उड़न भरने से रोक दिया गया और सभी यात्रियों को नीचे उतार कर फ्लाइट की जांच की गई. इस वजह से यात्रियों को तीन घंटे की देरी हो गई.
कैसे पता चला चूहे का?
दरअसल, इंडिगो की ये फ्लाइट दोपहर 2:10 बजे दिल्ली से कानपुर पहुंची थी. लेकिन इसके बाद फ्लाइट काे दोपहर 2:50 बजे वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी. विमान के टेक-ऑफ की तैयार चल ही रही थी लेकिन इससे ठीक पहले क्रू मेंबर को केबिन में एक चूहा घूमता हुए दिख गया. ऐसे में फ्लाइट की सुरक्षा को देखते हुए उसे तुरंत टेक-ऑफ से रोक दिया गया.
सुरक्षा के लिए रोकी गई उड़ान
घटना के बाद सभी यात्रियों को फ्लाइट से बाहर निकालकर एयरपोर्ट लाउंज में बैठाया गया. इसके बाद टेक्निकल स्पेशलिस्ट और ग्राउंड स्टाफ की टीम ने मिलकर विमान के हर हिस्से की जांच शुरू कर दी. इससे फ्लाइट की टेक-ऑफ में देरी हो गई. इससे कुछ लोग नाराज भी हो गए.
यह भी पढ़ें...
अधिकारियों ने दी जानकारी
इस पूरे मामले पर कानपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर संजय कुमार ने आजतक को बताया कि एक पैसेंजर की कम्प्लेंट आई थी की फ्लाइट में चूहा है. जिसके बाद इंस्पेक्शन किया गया. चूहे को निकाला गया. इसके वजह से फ्लाइट तीन घंटे देरी से उड़ी. विमान तभी रवाना किया गया जब पूरी तरह जांच हुई और फ्लाइट को सुरक्षित घोषित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: कौन हैं PCS स्वाति गुप्ता? जिन्होंने फेसबुक लाइव में अपने फॉलोअर्स से मिलने के लिए रखी अनोखी शर्त