हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल-प्रियंका को बताया 'अमूल बेबीज', बोले- 'लोग उन्हें नहीं गैंडों को देखना पसंद करेंगे'

शुभम गुप्ता

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी को लेकर एक टिप्पणी की है जो कि वायरल हो रही है. उन्होंने दोनों नेताओं का मजाक उड़ाते हुए उन्हें 'अमूल बेबी' कह दिया. 

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Himanta Biswa Sarma: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के लिए आज प्रचार-प्रसार बंद हो गया. इस बीच राजनीतिक पार्टी के नेताओं जंबानी जंग भी देखने को मिली. इन सब के बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी को लेकर एक टिप्पणी की है जो कि वायरल हो रही है. उन्होंने दोनों नेताओं का मजाक उड़ाते हुए उन्हें 'अमूल बेबी' कह दिया. 

उन्होंने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि' असम के लोग गांधी परिवार के 'अमूल बेबीज' को देखने क्यों जाएंगे? वे काजीरंगा जाकर बाघों और गैंडों को देखना पसंद करेंगे'.

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के साथ प्रियंका गांधी के कार्यक्रम को लेकर पत्रकार ने जब मुख्यमंत्री से सवाल किया तो उन्होंने जवाब में कहा-'कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं है, जहां तक ​​मुझे पता है, उनके कार्यक्रम में केवल 2,000-3,000 लोग ही उपस्थित थे.'

अक्सर राहुल पर हमलावर रहते हैं हिमंत

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा 2015 से पहले कांग्रेस के नेता और गोगोई सरकार में मंत्री थे. 2014 में हिमंता ने तब के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से विवाद के बाद मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया.पार्टी में तरजीह ना मिलने के बाद उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वॉइन कर ली. कांग्रेस छोड़ने के बाद से उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोलना शुरू कर दिया. इस साल जनवरी में जब राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा असम पहुंची थी. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था 'कि राहुल गांधी की यात्रा को गुवाहाटी शहर से गुजरने की अनुमति नहीं दी जाएगी, वरना एफआईआर दर्ज होगी - और चुनाव बाद वो गिरफ्तार भी कराएंगे.' 

यह भी पढ़ें...

असम सीएम और राहुल के बीच वाद-विवाद को लेकर आगामी चुनाव में भी इसका असर देखने को मिल सकता है. हाल ही में आए टीवी9 Peoples Insight, Polstrat के सर्वे में जानते हैं असम में किसका पलड़ा भारी रहने वाला है.

असम में रहेगा बीजेपी का दबदबा-सर्वे

असम में 14 लोकसभा सीटें आती है. सर्वे के अनुसार बीजेपी को 11 सीट मिलने के आसार है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की अगुवाई में इस चुनाव में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है.वहीं कांग्रेस महज एक सीट पर सिमटती नजर आ रही है. AGP भी एक सीट अपने नाम करने में कामयाब हो सकती है. बतां दे कि AGP, NDA का हिस्सा है. सर्वे को देखा जाए तो असम में इस प्रकार 12 सीट मिल सकती हैं. इन सबके अलावा एक सीट पर अन्य जीत दर्ज कर सकती है. आपको बता दें कि ये सिर्फ एक सर्वे है असल नतीजे इसके विपरीत भी हो सकते हैं जो कि 4 जून को आएंगे.

    follow on google news
    follow on whatsapp