BSF में कॉन्स्टेबल के 50% पद EX अग्निवीरों के लिए रिजर्व, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला
केंद्र सरकार ने CAPF की ग्रुप C भर्ती में पूर्व अग्निवीरों का आरक्षण 10% से बढ़ाकर 50% कर दिया है. इस फैसले से 2026 से भर्ती प्रक्रिया में हजारों पूर्व अग्निवीरों को बड़ा फायदा मिलेगा.

केंद्र सरकार ने एक्स अग्निवीरों को लेकर एक अहम फैसला लिया है. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में ग्रुप C पदों की भर्ती में अब एक्स अग्निवीरों को पहले से कहीं ज्यादा मौके मिलेंगे. गृह मंत्रालय ने उनका आरक्षण 10 प्रतिशत से बढ़ाकर सीधे 50 फीसदी कर दिया है.
द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल ये फैसला सिर्फ BSF के लिए किया गया है बाकि आने वाले दिनों में CRPF, CISF, ITBP, SSB और Assam Rifles के भर्ती नियमों में भी संशोधन किया जाएगा.
दरअसल शुक्रवार यानी 19 दिसंबर 2025 को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया जिसके अनुसार सीमा सुरक्षा बल (BSF) में कांस्टेबल पदों की आधी वेकेंसी अब x अग्निवीरों के लिए आरक्षित रहेंगी.
यह भी पढ़ें...
फिजिकल टेस्ट से राहत
सरकार ने पूर्व अग्निवीरों को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट से छूट दी है, लेकिन उन्हें अन्य उम्मीदवारों की तरह लिखित परीक्षा जरूर देनी होगी. यानी सेलेक्शन पूरी तरह से मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में सभी CAPF फोर्सेज की ग्रुप C भर्तियों के नियमों में इसी तरह बदलाव किया जाएगा. यह मंत्रालय के पुराने फैसले से बड़ा बदलाव है, जिसमें केवल 10 प्रतिशत आरक्षण तय किया गया था.
अग्निपथ योजना का असर और पृष्ठभूमि
बता दें कि अग्निपथ योजना की घोषणा 2022 में हुई थी, जिसके बाद कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन भी हुए थे. यह मुद्दा 2024 के लोकसभा चुनाव में भी खूब उठा. इसके बाद सरकार ने CAPF में 10 प्रतिशत आरक्षण और उम्र सीमा में छूट देने की घोषणा की थी. पहले बैच को 5 साल और बाद के बैचों को 3 साल की उम्र में राहत दी गई थी. पहला बैच साल 2026 में CAPF की भर्ती के लिए योग्य होगा.
BSF भर्ती नियमों में बड़े बदलाव
नए नियमों के अनुसार हर भर्ती साल में:
- 50 प्रतिशत पद पूर्व अग्निवीरों के लिए
- 10 फीसदी पद पूर्व सैनिकों के लिए
- 3 फीसदी तक पद कॉम्बटाइस्ट कॉन्सटेबल लिए होंगे
पहले चरण में पूर्व अग्निवीरों की भर्ती नोडल फोर्स द्वारा की जाएगी. इसके बाद बाकी 47 प्रतिशत पदों के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) भर्ती प्रक्रिया पूरी करेगा. अगर पहले चरण में अग्निवीरों की सीटें खाली रह जाती हैं तो उन्हें दूसरे चरण में भरा जाएगा.
उम्र और सेवा के समय में भी छूट
BSF में ट्रेड्समैन कांस्टेबल से सामान्य कांस्टेबल बनने के लिए अधिकतम उम्र सीमा अब 35 साल कर दी गई है जो पहले 30 साल थी. वहीं न्यूनतम सेवा का समय भी 3 साल से बढ़ाकर 5 साल कर दी गई है. इसके अलावा, अन्य बलों में प्रतिनियुक्ति के लिए अधिकतम उम्र सीमा 56 साल कर दी गई है.
CAPF में शामिल हैं ये बल
CAPF में BSF के अलावा CISF, CRPF, ITBP, SSB और असम राइफल्स शामिल हैं. सरकार के इस फैसले को पूर्व अग्निवीरों के लिए रोजगार की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है, जिससे हजारों युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Shesh Bharat: कांग्रेस की केरल टेंशन खत्म? 2021 की हार का बदला लेने को तैयार कांग्रेस, सतीसन-चेन्निथला में सुलह!










