सोनिया गांधी के विदेशी मूल पर बोलकर संकट में फंसे थे सुब्रत रॉय? जानिए वो पुराना किस्सा
सुब्रत रॉय के मुताबिक तत्कालीन सरकार में रही कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी का विरोध ही उनके लिए काल बना. इसके बाद ही एक समय भारत के सबसे बड़े और सर्वाधिक कर्मचारी वाले ग्रुप के ढलान का दौर शुरू हो गया.
ADVERTISEMENT
सुब्रत रॉय के अरबपति बनने, देश की ताकतवर हस्तियों में शुमार होने और फिर फाइनेंशियल फ्रॉड के आरोपों में फंस जाने की कहानी भी गजब है. एक वक्त सुब्रत रॉय का वह बयान भी चर्चा में था जब उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी पर की गई एक टिप्पणी उनपर भारी पड़ गई. आइए जानते हैं वो कहानी.
सोनिया गांधी के PM बनने की चर्चा के बीच विदेशी मूल की बात कह फंसे थे सहाराश्री?
नवंबर 2013 की लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय ने कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी पर एक टिप्पणी ने उनके समूह को परेशानी में डाल दिया. उनका दावा था कि इसके बाद ही सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI उनके पीछे पड़ गई. सेबी सरकार की नियामक एजेंसी है जो भारत के पूंजी बाजार को कंट्रोल करती है. इसका काम ये देखना है कि निवेशकों का हित कैसे सुरक्षित रहे. तब सहाराश्री के नाम से मशहूर सुब्रत रॉय ने बताया था कि, 2004 में जब संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की सरकार बनने जा रही थी तब उन्होंने सोनिया गांधी के इतालवी मूल के होने के कारण उनके प्रधानमंत्री (PM) बनने का विरोध किया था. उन्होंने किसी भारतीय मूल के व्यक्ति के ही प्रधानमंत्री बनने का समर्थन किया था. उस समय सोनिया गांधी ने PM का पद लेने से इनकार कर दिया था.
सुब्रत रॉय के मुताबिक तत्कालीन सरकार में रही कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी का विरोध ही उनके लिए काल बना. इसके बाद ही एक समय भारत के सबसे बड़े और सर्वाधिक कर्मचारी वाले ग्रुप के ढलान का दौर शुरू हो गया. एक के बाद एक भारतीय रिजर्व बैंक से लेकर SEBI ने उनपर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए. वह और सहारा वित्तीय गड़बड़ियों के मामले में फंसते चले गए और उन्हें गिरफ्तार भी होना पड़ा.
ADVERTISEMENT
वैसे सोनिया गांधी को लेकर सुब्रत रॉय के इन आरोपों की कभी कोई पुष्टि नहीं हो पाई. 2014 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की सरकार चले जाने के बाद भी सुब्रत रॉय की मुश्किलें कभी आसान नहीं हुईं.
ADVERTISEMENT