दुल्हन बनीं NRI अरबपति की बेटी, उदयपुर में लाल लहंगे में ढाया कहर, Photos पर हार बैठेंगे दिल

social share
google news
1.

1/6

नेत्रा मंटेना, अमेरिकी-फार्मा अरबपति रामा राजू मंटेना की बेटी ने उदयपुर के जादुई माहौल में वाम्सी गडिराजू से शादी रचाई. समारोह तीन-चार दिनों तक चला और इसे जगमंदिर आइलैंड पैलेस, द लीला पैलेस और सिटी पैलेस जैसे ऐतिहासिक और भव्य वैन्यू में आयोजित किया गया. 

2.

2/6

नेत्रा ने अपने बड़े दिन पर गहरे लाल लहंगे में कदम रखा जो पारंपरिक भारतीय ब्राइडल एस्थेटिक का परफेक्ट सिबल था. उनका लहंगा बारीक हाथ की कढ़ाई और सुनहरी एम्ब्रॉइडरी से सजा हुआ था, जिससे उनका रॉयल अंदाज और ज्यादा निखरकर सामने आया.
 

3.

3/6

उनकी ज्वेलरी क्लासिक इंजियन ज्वेलरी थी, जिसमें ट्रेडिशनल डिज़ाइन, सुनहरे टोन और कलात्मक लुक जो लाल लहंगे के साथ बिल्कुल मेल खा रही थी. मेक-अप की बात करें तो नेत्रा ने न्यूट्रल शेड्स में ग्लोइंग बेस चुना था, आंखों पर हल्के स्मोकी आईज़ और होंठों पर सॉफ्ट कलर जिससे उनका पूरा लुक साफ-सुथरा और शानदार  लग रहा था.

4.

4/6

उनके बाल पारंपरिक तरीके से संजाए गए थे और उन्हें लाल गुलाब की क्लासिक डिटेल से सजाया गया था. जो उनकी राजसी वाइब को और भी प्रिंसेस जैसा बना रही थी. 
 

5.

5/6

शादी के दौरान वरमाला, संगीत, मेहंदी जैसी रस्में हुईं. मेहंदी, हल्दी और सग्नीत इवेंट में कई बड़े सेलिब्रिटी गए थे, और उनके लुक और डेकोर ने शोस्टॉपर की भूमिका निभाई थी.

6.

6/6

वरमाला के वीडियो में नेत्रा और वाम्सी के चेहरे पर साफ झलकता प्यार, उनकी मुस्कान और भावनाओं की खुशी लोगों का दिल जीत गई. साथ ही, उन्होंने अपने पिता के साथ एक खास फादर-डॉटर डांस भी किया जिसे सोशल मीडिया पर बड़े प्यार से देखा गया. यह शादी सिर्फ दो लोगों का मिलन नहीं थी. यह एक ग्लोबल संतुलन थी, जहां भारतीय राजसी परंपरा और अंतरराष्ट्रीय ऊंचाइयों का संगम हुआ. नेत्रा के पिता राजू मंटेना ने अपनी बेटी की शादी के लिए उदयपुर जैसे ऐतिहासिक शहर का चयन किया और इवेंट में दुनिया भर से मेहमान शामिल हुए.

follow on google news
follow on whatsapp