केंद्र सरकार के विभागों में खाली पड़े हैं इतने लाख पद, सांसद बेनीवाल के सवाल पर आया जवाब, जानें
Rajasthan News: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के जवाब में केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में खाली पड़े पदों की जानकारी दी है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्र के विभिन्न मंत्रालय और विभागों में 979327 पद रिक्त हैं. बुधवार को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस […]
ADVERTISEMENT
Rajasthan News: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के जवाब में केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में खाली पड़े पदों की जानकारी दी है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्र के विभिन्न मंत्रालय और विभागों में 979327 पद रिक्त हैं. बुधवार को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में लोकसभा में सवाल पूछा था. उन्होंने केंद्र में रिक्त पड़े इन पदों की स्थिति को चिंताजनक बताया है.
सांसद बेनीवाल ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द नियमित भर्ती के माध्यम से रिक्त पदों को भरना चाहिए ताकि बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिले. उन्होंने कहा कि इससे मंत्रालयों का काम भी सही से चलेगा. बेनीवाल ने लोकसभा में पेपर लीक का मुद्दा भी उठाया था. उन्होंने इस मामले पर सीबीआई जांच की भी मांग की. उन्होंने लोकसभा में बताया कि पेपर लीक में उच्च अधिकारियों की मिलीभगत शामिल है.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि राजस्थान में बीजेपी नेता डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने भी पेपर लीक और बेरोजगारी पर सरकार को घेर रखा है. पिछले दिनों उन्होंने पेपर लीक को लेकर सरकार के खिलाफ धरना भी दिया था. वहीं यह जिम्मेदारी दिल्ली में हनुमान बेनीवाल ने उठा रखी है. वह लोकसभा में इस मुद्दे को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे और सीबीआई जांच की मांग की. फिलहाल एसओजी पेपर लीक मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT