बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम का असर, राजस्थान में 7 दिन इन जिलों में बारिश की चेतावनी
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद भी अगले 7 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट है. बंगाल की खाड़ी में बने एक नए अवदाब सिस्टम के कारण पूर्वी राजस्थान (कोटा, उदयपुर संभाग) में 3 अक्टूबर तक तेज बारिश होगी.

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. बंगाल की खाड़ी में बन रहे नए मौसमी सिस्टम के कारण यह बदलाव होगा. यह सिस्टम 27 सितंबर के आसपास तेज होकर अवदाब में बदल सकता है, जिसका असर राजस्थान पर पड़ेगा.
मानसून की विदाई के बाद भी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान से 26 सितंबर को मानसून पूरी तरह विदा हो चुका है. यह सामान्य से चार दिन पहले हुआ. लेकिन बंगाल की खाड़ी में नया कम दबाव का क्षेत्र बनने से मौसम फिर करवट लेगा. यह सिस्टम दक्षिणी ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तट पर तेज होने की संभावना है. इसके प्रभाव से राजस्थान में बारिश का दौर शुरू होगा.
इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने बताया कि 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान में बारिश की संभावना है. कोटा, उदयपुर, बांसवाड़ा, करौली और अलवर जैसे जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इन क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है.
यह भी पढ़ें...
पश्चिमी राजस्थान में मौसम रहेगा शुष्क
मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान में अगले 4-5 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की बात कही है. बंगाल की खाड़ी के सिस्टम का असर मुख्य रूप से पूर्वी राजस्थान तक सीमित रहेगा. इस कारण पश्चिमी जिलों में बारिश की संभावना कम है.
रात के तापमान में गिरावट
पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में बारिश का दौर थमा हुआ है. दिन में तेज धूप खिल रही है, लेकिन रात के तापमान में कमी देखी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, रात का तापमान 4-5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है.