लंबे वक्त के बाद पार्टी के मंच पर गरजीं राजे, बोलीं- वादों से नहीं बनता नया राजस्थान

राजस्थान तक

vasundhra raje roared on the party stage: पार्टी के मंचों से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (vasundhra raje) की दूरी और मोदी (PM Modi) के मंच पर चुप्पी की चर्चाओं पर विराम लगता नजर आ रहा है. बुधवार को वसुंधरा राजे न केवल पार्टी के मंच पर बोलीं बल्कि विपक्ष पर जमकर हमलावर भी हुईं. बताया […]

ADVERTISEMENT

वसुंधरा राजे ने चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद ट्वीट कर याद दिलाई ये बात
वसुंधरा राजे ने चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद ट्वीट कर याद दिलाई ये बात
social share
google news

vasundhra raje roared on the party stage: पार्टी के मंचों से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (vasundhra raje) की दूरी और मोदी (PM Modi) के मंच पर चुप्पी की चर्चाओं पर विराम लगता नजर आ रहा है. बुधवार को वसुंधरा राजे न केवल पार्टी के मंच पर बोलीं बल्कि विपक्ष पर जमकर हमलावर भी हुईं. बताया जा रहा है कि करीब 10 महीने बाद राजे की पार्टी के मंच पर मौजूदगी देखी गई है.

जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में बीजेपी के ‘आपणो राजस्थान, सुझाव आपका संकल्प हमारा’ अभियान की लॉन्चिंग के मौके पर राजे मंच पर पहुंची और अपने पुराने अंदाज में नजर आईं. यहां राजे गहलोत सरकार पर जमकर हमलवार हुईं.

कोई सोचे कि वो राजा बन गया तो…

वसुंधरा राजे ने कहा- ‘हम तो नया राजस्थान बनाने चले, हम तो ये करने चले…हमने वादा कर दिया…नया राजस्थान ऐसे नहीं बनता. नए राजस्थान के लिए हम सबको मिलकर संकल्प लेना होगा. हम सभी मिलकर संकल्प लेंगे. मैं समझती हूं राज तो वही करता है न राजस्थान के ऊपर जो जनता का सोचता है. कभी कोई सोचे कि वो राजा बन गया तो वो राजा नहीं बन सकता जब तक वो प्रजा के आंखों के अंदर नहीं देखता. जब तक प्यार का एक धागा उसके साथ नहीं बंधता.’

यह भी पढ़ें...

ये जो वादे…रेवड़ियां नहीं कहना चाहती- राजे

वसुंधरा राजे ने आगे कहा- वादा करना तो बहुत आसान होता है, पर उसे धरातल पर उतारना आसान नहीं होता है. ये जो वादे… रेवड़ियां मैं कहना नहीं चाहती… कांग्रेस कर रही है, इसमें यह देखना भी होगा कि इसे पूरा कैसे पूरा करेंगे? प्रदेश का पूरा खजाना खाली हो गया है. भाजपा जो वादा करती है उसे पूरा भी करती है.

कांग्रेसी कहते थे, राजनीति सच बोलकर नहीं होती- राजे

वसुंधरा राजे ने अपनी सरकार और उसकी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा- हमने घोषणा पत्र में जो भी घोषणाएं की उसे पूरा भी किया. कांग्रेसी कहते थे कि आप इसमें क्यों फंसते हो, राजनीति सच बोलकर थोड़े होती है. हमने कहा कि जो वादा किया उसे पूरा करेंगे.

जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘आपणो राजस्थान, सुझाव आपका संकल्प हमारा’ कैंपेन की शुरुआत की. कार्यक्रम में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:

राजस्थान BJP में वसुंधरा राजे की भूमिका पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कह दी ये बात, देखें वीडियो

    follow on google news
    follow on whatsapp