अंता उपचुनाव में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया की जीत पर हनुमान बेनीवाल का हमला, वोट खरीद का लागया गंभीर आरोप
Anta Bypoll Result Rajasthan: राजस्थान के अंता उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया की जीत पर हनुमान बेनीवाल ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका दावा है कि कांग्रेस ने वोटरों को 10 से 40 हजार रुपये तक बांटकर चुनाव जीता है.

Anta Bypoll Result Rajasthan: बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली है. लेकिन राजस्थान के अंता में हुए उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने जीत हासिल की है. लेकिन उनकी जीत पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बड़ा हमला बोला है. बेनीवाल ने आरोप लगाया है किस्थान के अं कांग्रेस ने अंता उपचुनाव बेइमानी की जीता है. उन्होंने दावा किया यहां कांग्रेस के प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने एक वोट का 10 से 40 हजार बांट रहे थे. उन्होंने दावा कि प्रमोद जैन ये काम करीब 4 महीने से कर रहे थे.
हाड़ौती से खड़ा होगा तीसरे मोर्चा
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में लोग भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ वोट कर रहे हैं. उन्होंने बीजेपी की सरकार में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. बेनीवाल ने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस के लोगों को भ्रष्टचार के मामले में माफ कर दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले हाड़ौती में तीसरी ताकत के खड़ी को गई है. बेनीवाल ने दावा किया 2028 के विधानसभा चुनाव में राजस्थान में तीसरा मोर्चा खड़ा हो रहा है. उन्होंने कहा कि 2028 के चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी दोनों को घर पर बिठा देंगे.
यहां देखें हनुमान बेनीवाल ने क्या कहा
'BJP में थी अंदरूनी फूट' हनुमान बेनीवाल
बेनीवाल ने कहा कि अंता उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी में भी अंदरूनी फूट देखने मिली. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अलग-थलग थीं. जबकि दूसरे बीजेपी नेता कांग्रेस के प्रत्याशी भाया के साथ मिलकर बीजेपी को हराने में लगे हुए थे. उन्होंने का कि हाड़ौती के अंदर बीजेपी-कांग्रेस गठबंधन है गठबंधन है और इसे हम 2028 तक पूरी तरह से तोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास काेई चेहरा नहीं हैं, जब वो चुनाव हार जाते हैं तो कह देते हैं कि वे मैडम यानी वसुंधरा के उम्मीदवार थे.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: 'एंटी-इंकंबेंसी हावी हो गई...', अंता में प्रमोद भाया जैन की जीत पर बोले अशोक गहलोत, दूसरे नंबर पर कौन रहा?










