'एंटी-इंकंबेंसी हावी हो गई...', अंता में प्रमोद भाया जैन की जीत पर बोले अशोक गहलोत, दूसरे नंबर पर कौन रहा?

अंता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने 15,612 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. बीजेपी के मोरपाल सुमन दूसरे और निर्दलीय नरेश मीणा तीसरे स्थान पर रहे, जिनके बीच सिर्फ 159 वोटों का अंतर रहा.

Pramod Bhaiya Jain
Pramod Bhaiya Jain
social share
google news

Anta Election Result 2025: अंता विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने बड़े मार्जिन से यहां जीत दर्ज की है. बीजेपी के प्रत्याशी मोरपाल सुमन दूसरे नंबर पर रहे और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा तीसरे नंबर पर रहे. दोनों के बीच वोटों का अंतर महज 159 वोटों का रहा. 

प्रमोद भाया जैन की जीत पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसे 2028 के विधानसभा चुनाव की तैयारी बताते हुए  अंता की जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने भजनलाल सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा 2 साल में ही जनता का विश्वास खो चुकी है, प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के शासन से त्रस्त है, और यह परिणाम उसी की गूंज है.

इस जीत पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा सरकार पिछले दो वर्षों की अपनी एक भी ठोस उपलब्धि बताने में नाकाम रही है. हमारी लोकप्रिय जनहितकारी योजनाओं को कमजोर करने के कारण आम आदमी बेहद परेशान है और यह परिणाम कांग्रेस सरकार द्वारा पूर्व में चलाई गई योजनाओं पर जनता की मुहर है. इस परिणाम से लगता है कि मात्र दो वर्षों में ही सरकार पर एंटी-इंकंबेंसी हावी हो गई है और यह सरकार अपने लिटमस टेस्ट में फेल साबित हुई है.

यह भी पढ़ें...

किसे कितनी वोट मिली?

अंता उपचुनाव में इस बार इस सीट पर 11 नवंबर को करीब 80.21 % रिकॉर्ड मतदान हुआ था. यह पिछले बार से ज्यादा था. प्रमोद जैन ने  15 हजार 612 वोटों से जीत दर्ज की है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 53,800 वोट हासिल हुए जो कि बीजेपी के प्रत्याशी से मात्र 159 वोट कम है. 

- प्रमोद जैन भाया - 69,571 (+15612)
- मोरपाल सुमन - 53,959 ( -15612)
- नरेश मीना - 53, 800 ( -15771)

जीत के बाद क्या बोले प्रमोद भाया जैन- वीडियो देखिए

Anta By Election Results 2025 LIVE: अंता सीट पर कांग्रेस के प्रमोद भाया जैन जीते, दूसरे नंबर पर कौन?

    follow on google news