राजस्थान: चलती ट्रेन में सेना के जवान की हत्या! कोच अटेंडेंट ने विवाद के बाद चाकू से किया था हमला
Rajasthan crime crime: राजस्थान के बीकानेर जा रही साबरमती एक्सप्रेस में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. ट्रेन के स्लीपर कोच में कोच अटेंडेंट और सेना के जवान के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि अटेंडेंट ने चाकू से हमला कर दिया. घटना में घायल जवान की मौत हो गई. अब मामले में पुलिस ने एक आरोपी को डिटेन किया है.

Rajasthan crime crime: राजस्थान में रविवार की रात एक ट्रेन में सेना के जवान की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जवान ट्रेन से फिरोजाबाद से बीकानेर जा रहा था. इस दौरान उसका कोच अटेंडेंट से किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसने हिंसक रूप ले लिया. आरोप है कि कहासुनी के बीच ही एक कोच अटेंडेंट ने जवान पर चाकू से वार कर दिया.
कहासुनी से शुरू हुआ मामला
जानकारी के अनुसार, जवान की पहचान जिगर कुमार के रूप में हुई है. वह गुजरात का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि जिगर फिरोजाबाद से जम्मूतवी एक्सप्रेस (साबरमती एक्सप्रेस) में सवार होकर बीकानेर जा रहे थे. इस दौरान चलती ट्रेन के स्लीपर कोच में लूणकरणसर से बीकानेर के बीच कोच अटेंडेंट से जवान की किसी बात पर कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ा कि एक कोच अटेंडेंट ने स्लीपर कोच में ही जवान पर चाकू से हमला कर दिया.
ट्रेन यात्रियों ने क्या कहा?
इस बीच घटना में गंभीर रूप से घायल सेना के जवान जिगर कुमार को पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया.लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई. उधर ट्रेन में मौजूद यात्रियों का कहना है कि सेना के जवान का अटेंडेंट से विवाद हो गया था, जिसके बाद उसने जवान पर चाकू से वार कर दिया. इस घटना में जवान बुरी तरह घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें...
पुलिस ने कोच अटेंडेंट को किया डिटेन
घटना की जानकारी देते हुए जीआरपी सीआई आनंद गिला ने कहा कि मामला दो तारीख का है. उन्होंने बताया कि यह घटनाक्रम रात में फिरोजपुर से गुजरात के साबरमती जा रही ट्रेन का है और यह घटना करीब ग्यारह बजे लूणकरण स्टेशन निकलने के बाद की है. उन्होंने कहा कि सेना के जवान जिगर कुमार गुजरात के निवासी थे. ट्रेन में उनका झगड़ा हो गया, जिसके बाद अटेंडेंट ने चाकू से उन पर वार कर दिया, जिसमें जवान की मौत हो गई. आनंद गिला ने बताया कि इस वारदात में एक अटेंडेंट को डिटेन किया गया है और घटना की जांच जारी है.
(इनपुट- कुलदीप चारण)










