राजस्थान के जयपुर में डंपर ने कई किलोमीटर तक गाड़ियों को रौंदा, 50 लोग घायल, 10 की मौत
जयपुर के लोहामंडी रोड पर एक शराबी ड्राइवर का डंपर नियंत्रण खो बैठा, जिससे 5 गाड़ियों को टक्कर लगकर 10 लोगों की मौत और करीब 40 घायल हुए. पुलिस और राहत दल अब भी दबे लोगों को निकालने और बचाव में जुटे हैं.

जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. लोहामंडी रोड पर एक डंपर ने पहले एक कार को टक्कर मारी और फिर बिना रुके 4 अन्य गाड़ियों को भी टक्कर मार दी. इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 40 लोग घायल हुए हैं. घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटनास्थल पर मौजूग लोगों का कहना है कि डंपर चालक शराब के नशे में था और उसने रास्ते में जो भी आया, उसे कुचलते हुए आगे बढ़ा. कुछ लोगों का कहना है कि डंपर ने लगभग 1 से 5 किलोमीटर तक चलते हुए लोगों और वाहनों को नुकसान पहुंचाया. कई लोग अब भी गाड़ियों के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है, जिन्हें निकालने का काम जारी है.
मौके पर मची अफरातफरी
पुलिस ने पुष्टि की है कि डंपर चालक ने पांच कारों में टक्कर मारते हुए भारी तबाही मचाई. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और राहत एवं बचाव कार्य जारी है. पुलिस ने बताया कि चालक को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. जयपुर में यह हादसा एक बार फिर से सड़क पर तेज रफ्तार और शराब पीकर गाड़ी चलाने के खतरों को सामने ला गया है.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: Rajasthan Road Accident: फलोदी में भीषण सड़क हादसा! भारतमाला एक्सप्रेसवे पर ट्रक से










