Jaipur Accident: काम खत्म कर लौटे रहे थे दो हलवाई भाई मुरली-सुरेश, गुटखा खाने क्या रुके, बेकाबू डंपर ले गया जान!
जयपुर के लोहामंडी रोड पर एक भीषण हादसे में दो सगे भाई, हलवाई मुरली और सुरेश, काम खत्म करके लौटते समय गुटखा खाने के लिए रुके थे और तभी बेकाबू डंपर की चपेट में आने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई.

जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में बेकाबू डंपर के कहर ने एक और हृदय विदारक कहानी सामने ला दी है. इस भीषण हादसे में दो सगे भाइयों, मुरली और सुरेश की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों भाई पेशे से हलवाई थे और एक शादी समारोह में काम खत्म करके अपने घर लौट रहे थे.
दुर्भाग्य ने उन्हें उस समय घेर लिया जब वे लोहामंडी रोड पर अपनी थकान मिटाने और गुटखा खाने के लिए एक दुकान के पास रुके थे. उन्हें तनिक भी अंदाजा नहीं था कि मौत एक बेकाबू डंपर के पहियों में तेज रफ्तार से उनकी ओर बढ़ रही है.
कुछ पल की राहत बनी जीवन की आखिरी सांस
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, मुरली और सुरेश पूरे दिन शादी में मिठाई बनाने का काम निपटाकर वापस आ रहे थे. वे थोड़े थके हुए थे और रास्ते में उन्हें गुटखा खाने की तलब हुई. उन्होंने सोचा कि दुकान पर रुककर थोड़ी देर आराम कर लेंगे. यह कुछ पल का विराम ही उनके जीवन का अंतिम क्षण साबित हुआ.
यह भी पढ़ें...
जैसे ही वे दुकान के पास खड़े हुए, शराब के नशे में धुत बताए जा रहे डंपर चालक ने उन्हें कुचल दिया. चश्मदीदों के मुताबिक, डंपर इतनी तेज रफ्तार में था कि दोनों भाइयों को संभलने या भागने का कोई मौका ही नहीं मिला.
परिवार में मातम
हादसे की खबर मिलते ही दोनों भाइयों के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मुरली और सुरेश ही परिवार की रोजी-रोटी का मुख्य सहारा थे. शादी-ब्याह के सीजन में वे मेहनत करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे. एक झटके में दो युवा जिंदगियां खत्म हो गईं और पीछे विलाप करता एक असहाय परिवार छूट गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्रूर हादसे ने कई परिवारों को उजाड़ दिया है. जहां मरने वालों का आंकड़ा 19 तक पहुंच गया है, वहीं मुरली और सुरेश की कहानी यह दिखाती है कि कैसे सड़क पर एक शराबी ड्राइवर की लापरवाही निर्दोष लोगों के जीवन के हर छोटे-बड़े पल को छीन सकती है.
ये भी पढ़ें: जयपुर डंपर हादसा: मौत के तांडव का आ गया सीसीटीवी फुटेज, रौंगटे खड़े कर देने वाला मंजर, देखें Video










