MP के इस कब्रिस्तान में दफन महिलाओं के साथ अय्यूब ने जो किया, उसे सुनकर रूह कांप जाएगी

खंडवा के कब्रिस्तान में अय्यूब नामक दरिंदे ने अंधविश्वास के चलते दफन महिलाओं के शवों के साथ हैवानियत की. यह घटना इंसानियत को शर्मसार करने वाली है और समाज के लिए एक बड़ी चेतावनी भी.

मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश
social share
google news

मध्य प्रदेश के खंडवा में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने हर किसी को सकते में डाल दिया है. अय्यूब नाम एक सख्स यहां रात के अंधेरे में कब्रिस्तान में दफन महिलाओं के शवों के साथ ऐसी हरकतें करता था जिसे सुनकर कोई भी दंग रह जाए.

क्या है पूरा मामला 

दरअसल 21 सितंबर को जब कुछ परिजन अपनी दफनाई गई महिलाओं की कब्र पर धार्मिक रस्में अदा करने पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि उस कब्र की फर्शी हटा दी गई थी और कब्रें खुली पड़ी थीं. आसपास के इलाके में भी इसी तरह की छेड़छाड़ मिली, जिससे परिवारवालें और कब्रिस्तान की कमेटी के लोग दंग रह गए.

जब इस पूरे मामले की जांच की गई तो सीसीटीवी फुटेज के जरिए अय्यूब नाम के आरोपी को पकड़ लिया गया. पूछताछ करने ने अय्यूब ने खुद से कबूल किया कि उसने कब्रिस्तान में दफन महिलाओं के शवों के साथ गंदी हरकतें कीं है.

यह भी पढ़ें...

अय्यूब कौन है और उसने ऐसा क्यों किया?

अय्यूब मुंदवाड़ा गांव का रहने वाला है और उसके पिता का नाम ईस्माइल खान है. अय्यूब की उम्र 50 साल है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी है. वह न सिर्फ चोरी, बल्कि हत्या जैसे गंभीर अपराधों में सजा काट चुका है. 

वह थाने में निगरानीशुदा बदमाश के रूप में दर्ज है. अय्यूब पहले अपनी पहली पत्नी को तलाक दे चुका था. फिर दूसरी शादी हुई जिसे उसने मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उसने तीसरी शादी भी की लेकिन उसकी भी वही हालत हुई. 

जेल में रहते हुए किसी कैदी ने उसे कहा था कि कब्रिस्तान में दफन शवों के साथ तांत्रिक क्रिया करने से उसकी ताकत बढ़ेगी. अंधविश्वास में अय्यूब ने ये सब किया.

21 सितंबर की रात को कब्रिस्तान पहुंचकर उसने महिलाओं के शवों के साथ इस तरह की हरकतें की जो इंसानी समझ से परे हैं.

पुलिस ने क्या किया?

पुलिस ने तीन घटनाओं का खुलासा किया है जो अलग-अलग कब्रिस्तानों में हुई थीं. अय्यूब को हरसूत के पास से देर रात गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में पता चला कि यह अपराध उसने जेल में किसी तांत्रिक के कहने पर किया था.

समाज की प्रतिक्रिया

इस घटना से मुस्लिम समाज काफी नाराज है. मृतकों के परिजन चाहते हैं कि आरोपी को ऐसी सजा मिले कि वह दोबारा इस तरह की हरकत न कर सके. कब्रिस्तान कमेटी भी इस घटना को धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला प्रकरण मान रही है.

यह एक चेतावनी भी है

यह सिर्फ एक डरावनी घटना नहीं है, बल्कि एक चेतावनी भी है कि हमारे आसपास ऐसे लोग मौजूद हैं जो इंसानियत की सारी हदें तोड़ सकते हैं. कब्रिस्तान की खामोशी में छुपी ये हकीकत हमें सोचने पर मजबूर करती है कि अगर समय रहते ऐसे लोगों को नहीं रोका गया, तो ऐसे मामले बढ़ते जाएंगे.

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: डिंडोरी, मंडला समेत कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी, अपने इलाके का हाल जानें

    follow on google news