Rajasthan Weather Update: आज से एक नया तंत्र सक्रिय, 27 अक्टूबर तक कोटा, उदयपुर के लिए बड़ा अलर्ट
Rajasthan weather today: प्रदेश के मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. राजस्थान में एक नए सिस्टम के एक्टिव होने से कई जिलों में 27-28 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. आज यानी 26 अक्टूबर को दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बना अवदाब तीव्र होकर गहरा अवदाब (Deep Depression) में परिवर्तित हो गया है. इसके आगामी 24 घंटो में तीव्र होकर चक्रवाती तूफान बनने और आगे और तीव्र होकर 28 अक्टूबर को आंध्रप्रदेश तट की ओर काफी तेज चक्रवाती तूफान के रूप में पहुंचने की प्रबल संभावना है.
यही नहीं एक और अवदाब मध्य-पूर्वी अरब सागर में बना हुआ है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पूर्व भारत में 26 अक्टूबर से सक्रिय होने हो सकता है. इन सिस्टम्स के प्रभाव से दक्षिणी और पूर्वी भागों में 26 से 29 अक्टूबर तक गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. तंत्र का सबसे ज्यादा असर 27-28 अक्टूबर को होने के आसार हैं. आज यानी 26 अक्टूबर को उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग के कुछ जिलों में हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है.
27-28 अक्टूबर को इन जिलों के लिए बड़ी चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक 27-28 अक्टूबर को उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में गरज-चमक (Thunderstorm, lightning) के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. कोटा, उदयपुर संभाग और आसपास के जिलों में 27 अक्टूबर को कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होगी. वहीं 28 अक्टूबर को इन इलाकों में भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है.
यह भी पढ़ें...
30 अक्टूबर तक मौसम रहेगा खराब
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक राजस्थान में मौसम में बदलाव का असर 30 अक्टूबर तक देखा जा सकता है. हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां 29-30 अक्टूबर को भी दक्षिण भागों में जारी रहने की संभावना है.
पिछले 24 घंटों में ऐसा रहा मौसम
- पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की की गई है.
- पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा.
- सर्वाधिक बारिश राज्य में झालावाड़ (मनोहर थाना) में 16.0 मिमी दर्ज की गई है.
- राजस्थान में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 37.1 डिग्री सेंटीग्रेट दर्ज किया गया है.
- न्यूनतम तापमान नागौर में 12.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.
अचानक मौसम में हुए बदलाव के चलते किसानों को सलाह
- खुले आसमान में पककर तैयार खरीफ की फसलों को भीगने से बचाने के समुचित उपाय करें.
- कृषि उपज मंडियों में भी खुले आसमान में रखे जींसों व अनाज को भीगने से बचाव के समुचित उपाय करें.
- रबी की फसलों की बिजाई का काम आगामी दिनों में बारिश को ध्यान में रखकर ही करें.
यह भी पढ़ें:
Personal Finance: क्या राजस्थान में खत्म हो रहा OPS, क्या है ताजा अपडेट?










