'जाट है तो क्या Dotasra को छोड़ दूंगा? Gehlot ने कितना खाया'? Hanuman Beniwal का सबसे बड़ा हमला!

सांसद हनुमान बेनीवाल ने मिड-डे मील घोटाले को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा पर सीधा हमला बोलते हुए ढाई हजार करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. बेनीवाल ने कहा कि 'लाल डायरी' के जरिए इस घोटाले के सबूत सामने आए हैं और वे भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे, चाहे इसके लिए उन्हें कोई भी राजनीतिक कीमत चुकानी पड़े.

राजस्थान न्यूज
राजस्थान न्यूज
social share
google news

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर राजस्थान की राजनीति में भूचाल ला दिया है. बेनीवाल ने मिड-डे मील घोटाले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर अब तक का सबसे तीखा हमला बोला है.

ढाई हजार करोड़ के घोटाले का आरोप

हनुमान बेनीवाल ने दावा किया कि राजस्थान में ढाई हजार करोड़ रुपये का मिड-डे मील घोटाला हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस घोटाले का मुख्य आरोपी कमलजीत, जो पहले साइकिल पर घूमता था, आज हजारों करोड़ का मालिक बन बैठा है. बेनीवाल के अनुसार, कमलजीत को अशोक गहलोत से मिलवाकर यह ठेका दिलाने के पीछे गोविंद सिंह डोटासरा का हाथ था.

'लाल डायरी' का किया जिक्र

बेनीवाल ने हमले को और तेज करते हुए 'लाल डायरी' का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि लाल डायरी के पन्नों में साफ लिखा है कि कैसे डोटासरा जी कमलजीत की पैरवी लेकर गहलोत के पास पहुंचे और आंख बंद करके ढाई हजार करोड़ का ठेका दे दिया गया. उन्होंने सवाल उठाया कि गरीब बच्चों के हक का पैसा खाने वालों के खिलाफ एफआईआर क्यों नहीं हुई?

यह भी पढ़ें...

जाट है तो क्या डोटासरा को छोड़ दूंगा?

अपनी बेबाक शैली के लिए पहचाने जाने वाले बेनीवाल ने जातिगत राजनीति पर भी प्रहार किया. उन्होंने कहा, "चाहे किसी भी जाति का नेता हो, अगर उसने भ्रष्टाचार किया है तो हनुमान बेनीवाल उसके खिलाफ आवाज उठाएगा". उन्होंने साफ किया कि चाहे उन्हें कितना भी राजनीतिक नुकसान हो जाए, वे अपने विचारों और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई से समझौता नहीं करेंगे.

गरीबों के निवाले पर डाका

बेनीवाल ने भावुक होते हुए कहा कि यह पैसा उन गरीब बच्चों का था जो सरकारी स्कूलों में पौष्टिक भोजन की उम्मीद में जाते हैं, लेकिन उन्हें घटिया दर्जे का खाना दिया गया. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अभी तो एक घोटाला सामने आया है, जल्द ही आरपीएससी (RPSC) समेत कई अन्य बड़े खुलासे भी होंगे.

ये भी पढ़ें:राजस्थान में सियासी उलटफेर, 23 महीने बाद पूर्व मंत्री महेन्द्रजीत मालवीया की कांग्रेस में वापसी!

    follow on google news