Churu: सरदारशहर में ट्रक और बोलेरो के बीच जबरदस्त टक्कर, 5 की मौत व 18 घायल

Road Accident In Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan News) के चूरू (Churu News) जिले के सरदारशहर में गुरुवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 18 घायल हो गए. हादसा भानीपुरा थाना अंतर्गत मेगा-हाईवे पर गांव साडासर व सावर के बीच हुआ जिसमें एक ट्रक व […]

Churu: सरदारशहर में ट्रक और बोलेरो में जबरदस्त टक्कर, 5 की मौत व 18 घायल
Churu: सरदारशहर में ट्रक और बोलेरो में जबरदस्त टक्कर, 5 की मौत व 18 घायल
social share
google news

Road Accident In Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan News) के चूरू (Churu News) जिले के सरदारशहर में गुरुवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 18 घायल हो गए. हादसा भानीपुरा थाना अंतर्गत मेगा-हाईवे पर गांव साडासर व सावर के बीच हुआ जिसमें एक ट्रक व बोलेरो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने सभी को बाहर निकालते हुए निजी गाड़ियों की सहायता से सरदारशहर राजकीय अस्पताल में पहुंचाया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद 8 गंभीर घायलों को हाई सेंटर रेफर कर दिया गया.

पुलिस के अनुसार, बोलेरो व ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. एसडीएम हरिसिंह ने बताया कि राजासर पंवरान रायका की ढाणी के एक ही परिवार के 23 लोग बोलेरो गाड़ी से पल्लू के बीरमसर गांव में केसरो जी महाराज के धोक लगाकर वापस आ रहे थे. इस दौरान सरदारशहर की तरफ से आ रहे ट्रक ने सामने से बोलेरो को टक्कर मार दी. भिड़ंत में मौके पर ही 3 महिला, 1 पुरुष समेत एक छोटी बच्ची की मौत हो गई. 

8 गंभीर घायलों को हाई सेंटर किया गया रेफर

हादसे में घायल पूजा (7) पुत्री गोपाराम राईका, आईना (12) पुत्री पुरखाराम, सरीता (15) पुत्री निराणाराम, आरूषी (12) पुत्री भगवताराम, राधा (30) पत्नी लादूराम, दताराम, देवकी और पप्पू देवी पत्नी प्रेम सिंह को हाई सेंटर रेफर किया है. वहीं कानाराम, मोतीराम, राहुल, संदीप, बिमला, पुरखराम, मोडूराम समेत 10 लोगों का सरदारशहर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें...

हादसे में इन 5 लोगों की हुई मौत

गांव राजासर पांवरान के एक ही परिवार के कमली देवी (55) पत्नी भगवताराम राइका, अन्नाराम (35) पुत्र रतनाराम राइका, संतोष (35) पत्नी तूगनाराम, सरोज (28) पत्नी देवीलाल रायका और मोनिका (10) की इस हादसे में मौत हो गई है. इस दर्दनाक हादसे की खबर सुनकर क्षेत्रवासियों में शोक की लहर छा गई है.

यह भी पढ़ें: अजमेर: घर में हो रही थी जन्माष्टमी की तैयारी, उधर एक साथ आईं 4 लाशें, मची चीख-पुकार

    follow on google news