एशिया कप की ट्रॉफी लेकर भागे PCB चीफ मोहसिन नकवी…अब लौटाने के लिए भारतीय टीम के सामने रखी ये शर्त!

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीत लिया है. लेकिन ट्रॉफी अभी भी भारतीय खिलाड़ियों के पास नहीं आई. इस बीच पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी देने के लिए एक शर्त रख दी है. क्या है ये शर्त पढ़िए इस खबर मेें

asia cup mohsin naqvi where is asia cup trophy acc chairman apologises to bcci new fuss around award handover to indian cricket team
ट्राॅफी देने के लिए मोहसिन नकवी ने रखी शर्त
social share
google news

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पाकिस्तान (India vs Pakistan Asia Cup) को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. दोनों टीमों के बीच मैच के दौरान तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला. हालांकि, भारतीय टीम ने जीत के बाद ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. ये ट्रॉफी मूल रूप से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन मोहसिन नकवी के हाथों से दी जानी थी. भारतीय खिलाड़ियों ने मांग की कि ट्रॉफी एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के वाइस चेयरमैन के हाथों से दी जाए.

बिना ट्रॉफी ड्रेसिंग रूम लौटे खिलाड़ी

भारतीय टीम के इनकार के बाद मोहसिन नकवी एशिया कप की ट्रॉफी लेकर अपने साथ होटल लेकर चले गए. नकवी ने भारतीय टीम की एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के हाथों से ट्राफी दिए जाने की बात को भी मानने से इनकार कर दिया. मैच जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी लगभग एक घंटे तक इंतजार करते रहे. लेकिन इसके बाद बिना ट्रॉफी के ही ड्रेसिंग रूम लौट गए.

ट्रॉफी देने के लिए नकवी ने रखी शर्त

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने नकवी को का कहा कि ट्रॉफी भारत को सौंपी जाए. लेकिन नकवी अपनी जिद पर अड़े रहे. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक नकवी ने उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की अपील को मानने से मान कर दिया. शुक्ला ने मंगलवार 30 सितंबर को एसीसी की बैठक में भारत को ट्रॉफी सौंपने की बात कही. लेकिन नकवी ने यहां एक शर्त रख दी. उन्होंने कहा कि ट्रॉफी लेने के लिए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को ऑफिस आना होगा.

यह भी पढ़ें...

BCCI ने क्या कहा?

वहीं, BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने मोहसिन नकवी के इस व्यवहार को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और खेल भावना के खिलाफ बताया. उन्होंने 'हमने ये निर्णय लिया था कि मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वे ट्रॉफी और मेडल्स लेकर भाग जाएं. यह शर्मनाक है और हमें उम्मीद है कि जल्द ही कप भारत को सौंपा जाएगा.'

अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंच सकता है मामला

Geo Super की रिपोर्ट के अनुसार एसीसी की बैठक में इस  विवाद पर कोई अंतिम निर्णय नहीं हो सका. बता दें कि भारतीय टीम ने एशिया कप का खिताब तो जीत लिया है लेकिन ट्रॉफी अभी भी मोहसिन नकवी के पास है. एक्सपर्ट का कहना है कि अब ये मामला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) तक पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ें: कौन हैं पकिस्तानी मोहसिन नकवी? जो एशिया कप में भारत की जीत के बाद ट्रॉफी लेकर भागे

    follow on google news