होटल, BJP...रशियन मामले में गोविंद डोटासरा भी कूदे! एक कहानी सुनाकर कह दी ये बात
मामले पर पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का रिएक्शन आया. फिर सुप्रिया श्रीनेत ने अपनी पहेली वाले ट्वीट को सुलझाने की कोशिश की. हालांकि उन्होंने बातों-बातों और इशारों में उसे और उलझा दिया.

न्यूज़ हाइलाइट्स
गोविंद सिंह डोटासरा ने बीेजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी मीणा पर भी निशाना साधा.
डोटासरा ने कहा- लोगों ने सरकार बनाई थी पर सर्कस बन गया.
पिछले कुछ दिनों से राजस्थान की सियासत में कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत के एक ट्वीट ने अलग चर्चा छेड़ दी थी. इसके अलग-अलग मायने निकालने जाने लगे. मामले पर पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का रिएक्शन आया. फिर सुप्रिया श्रीनेत ने अपनी पहेली वाले ट्वीट को सुलझाने की कोशिश की. हालांकि उन्होंने बातों-बातों और इशारों में उसे और उलझा दिया. अब इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी बोल दिया है.
जयपुर में पार्टी के कार्यक्रम में गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- 'मैं कुछ नहीं कहूंगा उपमुख्यमंत्री जी का दिल्ली का...' डोटासरा ने आगे कहा- वे कहां-कहां जा रहे हैं...क्या-क्या कर रहे मैं नहीं बालूंगा इसके बारे में. इसके बाद डोटासरा ने राजस्थानी में एक कहानी भी बताई.
BJP के एक वरिष्ठ नेता नाम के मंत्री- डोटासरा
गोविंद सिंह डोटासरा ने नाम न लेते हुए डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा- 'एक वरिष्ठ मंत्री हैं. कृषि है उनके पर पर विपणन नहीं है. ग्रामीण विकास है, लेकिन पंचायती राज नहीं है. और सबकुछ है, लेकिन कुछ भी नहीं है. सबकुछ इसलिए है क्योंकि मंत्री हैं और उन्हें गांठता कोई नहीं है. ये सरकार नहीं सतर्क है. लोगों ने सरकार बनाई थी सर्कस बन गया. इसपर मुहर तो पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी लगा दिया कि राजस्थान में तो सर्कस है.'
यह भी पढ़ें...
यहां देखें Video
सुप्रिया श्रीनेता ने अपने ट्वीट पर दिया ये रिएक्शन
'मैंने तो किसी का नाम ही नहीं लिया. बिना नाम लिए क्यों तहलका मच रहा है. ये कौन सा उड़ता तीर है जो बीजेपी पकड़ रही है.' 'मैंने किसी का नाम ही नहीं लिया तो क्लीन चिट किस चीज की दी जा रही है. चोर की दाढ़ी में तिनका... आपको नहीं लगता है. मैंने बिना किसी का नाम लिए 4 शब्द क्या लिख दिए उससे बीजेपी में हड़कंप मच गया. यहां क्लिक करके पढ़ें सुप्रिया श्रीनेत ने और क्या कहा?










