स्कूल की लड़कियों को फंसाकर इमरान, अरबाज, असलम ने किया गंदा खेल! ब्यावर में हो गया अजमेर 1992 पार्ट 2 ?

नितेश तिवारी

इस पूरे मामले में पुलिस ने रज्जाक, मुबारक, इमरान खान, इरफान, अरबाज और असलम को पुलिस ने हिरासत में लिया है. आरोप है कि ये लव जिहाद के नेटवर्क के ये मेन मोहरे हैं.

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: राजस्थान तक.
social share
google news

अजमेर 1992 की घटना तो आपको याद ही होगी. देश का सबसे बड़ा डर्टी स्कैंडल जिसने कई रसूखदारों का घर बर्बाद कर दिया. कई स्कूल की लड़कियों का जीवन नर्क से भी बदतर कर दिया. कई लड़कियां इतनी मजबूर हो गईं कि उन्होंने खुद को खत्म कर लिया. अजमेर से सटे ब्यावर (beawar blackmail case) में फिर वैसी घिनौनी वारदात सामने आई है. यहां भी स्कूल गर्ल्स को फंसाकर मजबूर कर उनकी सहेलियों को उन्हीं से बुलवाया जाता था. फिर उनके साथ गंदा काम और धर्म परिवर्तन जैसे एक्ट को अंजाम दिया जाता था. 

इस पूरे मामले में पुलिस ने रज्जाक, मुबारक, इमरान खान, इरफान, अरबाज और असलम को पुलिस ने हिरासत में लिया है. आरोप है कि ये लव जिहाद के नेटवर्क के ये मेन मोहरे हैं. पुलिस अभी इस नेटवर्क में जुड़े लोगों खोजबीन कर रही है. अंदेशा है कि इसमें अभी कई नाम और चौंकाने वाली वारदातें सामने आ सकती हैं. 

हम अजमेर 1992 से इस वारदात की तुलना क्यों कर रहे हैं? दरअसल तब भी लड़कियों को मजबूर कर उनका गैंगरेप किया गया. फिर गंदा फोटो क्लिक किए गए. इन फोटोज को प्रिंट कराकर पूरे शहर में बांटने (तब मोबाइल और सोशल मीडिया नहीं था) की धमकी देकर आरोपी डिमांड करते थे कि पीड़ित लड़कियां अपनी फ्रेंड्स को भी बहलाकर ले आएं. बस ये सिलसिला चलता रहा और शहर के एक नामी स्कूल की रसूखदार परिवार की लड़कियों की इज्जत नीलाम होती रही. खुलासा तब हुआ जब लड़कियों की अश्लील फोटो कलर लैब से लीक हो गई. यहां क्लिक करके पढ़ें अजमेर 1992 की पूरी कहानी 

यह भी पढ़ें...

ब्यावर में क्या हुआ? 

फिलहाल खबर ब्यावर जिले के विजयनगर (Bijayanagar Scandal) से है, जहां एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसकी जब परतें खंगाली गईं, तो बड़े-बड़ों के होश फाख्ता हो गए. ब्यावर की इस डर्टी पिक्चर में लव का झांसा, सेक्स और ब्लैकमेलिंग के साथ ही धर्म परिवर्तन करवाने वाले जेहादियों के एक बड़े नेटवर्क का पता चला है. 

स्कूल-कॉलेज की लड़कियां सॉफ्ट टारगेट ! 

इस गैंग में शामिल लड़के सोशल मीडिया से शुरुआत करते थे. स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाली बच्चियों को अपने जाल में फंसाते थे. आखिर क्या है लव जेहाद के पीछे का मकसद और इस बड़ी वारदात का खुलासा कैसे हुआ? 

ब्यावर के विजयनगर कस्बे में इस खौफनाक कहानी की शुरुआत कुछ महीने पहले शुरु हुई. जब धर्म विशेष का एक लड़का हिन्दू समाज की एक लड़की के पीछे लग जाता है. उसका मकसद बेहद खतरनाक था, क्योंकि आरोपी ने लड़की के साथ जो किया वो सुनकर ही समझ में आ जाता है कि इसके पीछे कोई बहुत बड़ी प्लानिंग थी. 

रज्ज़ाक, मुबारक, इमरान खान, इरफान, अरबाज़ और असलम ये वो तमाम आरोपियों के नाम हैं, जो कि लव जेहाद के नेटवर्क के मेन मोहरे थे. इनके पीछे कौन से जेहादियों का नेटवर्क काम कर रहा है, पुलिस इसका पता लगा रही है. ये आरोपी अपना मकसद हासिल करने के लिए बेहद शातिराना तरीके से काम करते थे. पहले तो स्कूल की किसी एक लड़की को चुना जाता था, जो कि इनका आसान टारगेट बन जाती थीं. 

नशीला पदार्थ पिलाकर घिनौना काम और वीडियो शूट 

जब लड़की झांसे में आ जाती, तो उसे किसी सुनसान जगह या फिर किसी कैफे में मिलने के लिए बुलाया जाता था. फिर उस लड़की को नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया जाता. जब लड़की बेहोश हो जाती थी, तब उसके साथ पांच से छह लोग दुष्कर्म करते थे. इस घिनौने कृत्य का अश्लील वीडियो बना लेते थे. जब लड़की होश में आती तब उसे उसीका अश्लील वीडियो दिखाकर शुरू होता ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल.  

वीडियो वायरल करने की धमकी और डिमांड का खेल 

जब लड़की इनके जाल में फंस जाती, तो ये उसे डराते धमकाते, उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे. आरोपी उस लड़की से डिमांड करते थे कि वो अपनी बाकी सहेलियों को भी लेकर उनके पास आए, नहीं तो वीडियो वायरल कर उसे सारे जहां में बदनाम कर देंगे. इसके बाद तो पीड़ित लड़की ना चाहकर भी जेहादियों के इशारे पर काम करने को मजबूर हो जाती थी.  

ऐसे हुआ खुलासा 

लव जेहाद का शिकार हो चुकी लड़कियां अपनी बदनामी के डर से अपनी सहेलियों को भी लेकर उन लड़कों के पास चली जाती थीं, और फिर उन लड़कियों के साथ भी फिर से वही सबकुछ होता था, जो कि पहली लड़की के साथ हुआ था. इस मामले में दो लड़कियों ने हिम्मत की और अपने घरवालों को पूरी बात बताई. इसके बाद जब पुलिस ने मामला दर्ज किया तो दस से ज्यादा आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गए.   

पूरा शहर गुस्से में सड़क पर आ गया

लव जेहाद का ये मामला बेहद गंभीर था.  ब्यावर वालों को इन घटनाओं का पता चला तो पूरा शहर सड़क पर आ गया. धरना प्रदर्शन होने लगे. आरोपियों की गिरफ्तारी उनकी संपत्तियों पर बुल्डोजर चलाने की मांग उठने लगी. प्रशासन ने भी बिना देर किए 10 से ज्यादा आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. 

आरोपियों पर फट पड़े वकील 

इतने गंभीर आरोप में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ और जब पुलिस उन्हें लेकर कोर्ट में पेश करने पहुंची, तो वहां वकीलों का गुस्सा भी भड़क उठा. वकीलों ने आरोपियों की जमकर पिटाई कर दी. 

जिस कैफे में हुआ घिनौना खेल वहां चला बुल्डोजर 

पुलिस अब इस मामले की जांच बेहद गंभीरता के साथ कर रही है, इस मामले से जुड़े हर पहलू को खंगाल रही है, आरोपियों की अवैध संपत्तियों को सील किया जा रहा है, साथ ही उस कैफे पर भी बुल्डोजर चलवा दिया गया है, जहां मासूम बच्चियों के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया था.  

नाम बदलकर जाल में फंसाते थे आरापी 

खबर ऐसी भी निकलकर सामने आ रही है इस काम में जिन लड़कों को लगाया गया था उन्हें दस से पंद्रह लाख रुपए की फंडिग भी की जाती थी.  यानि पहले भोली-भाली हिन्दू लड़कियों को नाम बदलकर आरोपी अपने जाल में फंसाते थे, फिर उनके साथ रेप कर उनका अश्लील वीडियो बनाते थे. 

लड़कियों का धर्म परिवर्तन भी कराते थे? 

आरोप है कि आरोपी इसके बाद उन्हें हिजाब पहनने, पांच वक्त की नमाज पढ़ने के लिए कहते थे. लड़कियां भी मजबूरी में सबकुछ करती जाती थीं. इन घटनाओं को लेकर राजस्थान के अलग-अलग शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है और खुली चेतावनी भी दे दी है, कि अगर आरोपियों को सख्त सज़ा नहीं दी गई, तो अंजाम प्रशासन और सरकार को भी भुगतना पड़ेगा. 

सोशल मीडिया पर अनजान रिक्वेस्ट पड़ सकता है भारी 

आज खास तौर पर स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाली टीन ऐज की लड़कियां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, बहुत सी लड़कियां तो अनजान लोगों की भी फैंड रिक्वेट एक्सेप्ट कर लेती हैं. सोशल मीडिया पर सामने वाले शख्स उन्हें जो तस्वीर और चकाचौंध दिखाता है, वो उसे सच मान बैठती हैं, और यहीं से शुरू होती है जव जेहाद जैसे मामलों की शुरुआत. तो संभल जाइए और अपने घर की बेटियों को हकीकत का आईना दिखाइए. उनके साथ बैठिए, बातें कीजिए और दुनिया की सच्चाई से उनका सामना करवाइए. कहीं ऐसा ना हो कि बहुत देर हो जाए.  

Video में देखें पीड़िताएं क्या कह रहीं?

यह भी पढ़ें:

100 लड़कियों से गैंगरेप, Ajmer 'सेक्स स्कैंडल' की वो कहानी जिसमें रसूखदार परिवारों की बेटियां हुईं थीं शिकार
 

    follow on google news
    follow on whatsapp