जयपुर में बड़ा हादसा, LPG से भरे ट्रक में भीषण विस्फोट, 8 की मौत, 35 झुलसे, 30 गाड़ियां आग के चपेट में

बृजेश उपाध्याय

हालत ऐसी थी कि आग की लपटें आसमान को छूने लगीं. आसमान में उड़ते पक्षी भी चपेट में आ गए और जल गए. शुरूआत में आग करीब 200 मीटर तक फैल गई. 200 मीटर के दायरे में आग हर किसी को झुलसाने लगी.

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: राजस्थान तक.
social share
google news

जयपुर में शुक्रवार का दिन बेहद काला दिन साबित हुआ. यहां अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एलपीजी से भरे ट्रक में धमाका हो गया. फिर आग ऐसी फैली कि आसपास के करीब 30 से ज्यादा वाहन चपेट में आ गए. हादसे में 8 से ज्यादा लोग जिंदा जल गए वहीं 35 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं. 

हालत ऐसी थी कि आग की लपटें आसमान को छूने लगीं. आसमान में उड़ते पक्षी भी चपेट में आ गए और जल गए. शुरूआत में आग करीब 200 मीटर तक फैल गई. 200 मीटर के दायरे में आग हर किसी को झुलसाने लगी. दरअसल गैस का रिसाव होने से आग का दायरा जमीन पर 200 मीटर से ज्यादा और आसमान में काफी ऊंचाई तक फैला. गैस के रिसाव के साथ आग फैलने लगी और ये करीब 1 किमी के दायरे में फैल गई.  

ट्रक से भिड़ा टैंकर फिर बिगड़े हालात 

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक गैस से भरा टैंकर शुक्रवार सुबह अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था. बताया जा रहा है कि टैंकर अल सुबह करीब पैने 6 बजे के करीब दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से अजमेर की ओर यू-टर्न ले रहा था.  इसी दौरान जयपुर से आ रहा ट्रक गैस से भरे टैंकर से जा भिड़ा. हादसे के बाद तेज धमाका हुआ और फिर चारो तरफ आग की पलटें फैलने लगीं. 

यह भी पढ़ें...

गनीमत थी स्कूल बंद था 

जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय स्कूल बंद था नहीं तो ये हादसा और भी बड़ा हो सकता था. टैंकर के पीछे चल रही एक यात्री बस भी चपेट में आ गई. इसके अलावा आसपास गुजर रहीं करीब 40 गाड़ियों में भी आग लग गई. किसी को कुछ समझने और गाड़ियों से निकलने का मौका ही नहीं मिला.

यह भी पढ़ें:  

Rajasthan: अपनी कटी नाक को हाथों में लिए अस्पताल पहुंची महिला, सामने आई ये कहानी
 

    follow on google news