राजस्थान में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को बंद करने को लेकर सियासत, कांग्रेस-भाजपा में तकरार
Mahatma Gandhi English Medium Schools Rajasthan: राजस्थान में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया गया है, जिसके बाद राज्य में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. कांग्रेस का आरोप है कि यह स्कूलों को बंद करने की साजिश है.
ADVERTISEMENT

Mahatma Gandhi English Medium Schools Rajasthan: राजस्थान में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया गया है, जिसके बाद राज्य में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. कांग्रेस का आरोप है कि यह स्कूलों को बंद करने की साजिश है. वहीं, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि समिति का उद्देश्य इन स्कूलों को मजबूत बनाना है. उन्होंने कांग्रेस पर गलत और भ्रामक बयानबाजी का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया.
"कांग्रेस ने छात्रों और अभिभावकों को धोखा दिया"
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उन्होंने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के नाम पर सिर्फ बोर्ड लगाकर जनता को गुमराह किया. कांग्रेस ने ना तो इन स्कूलों के लिए शिक्षकों की भर्ती की और ना ही बजट का प्रावधान किया. उन्होंने इसे कांग्रेस की षड्यंत्रकारी नीति बताया और कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य सरकारी स्कूलों को बंद करना था.
"शिक्षा के स्तर में सुधार हमारी प्राथमिकता"
दिलावर ने कहा कि भजनलाल सरकार शिक्षा के बुनियादी स्तर में सुधार करने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में पेपर लीक और ट्रांसफर उद्योग के जरिए शिक्षा व्यवस्था को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता प्रदेश के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देना है.
यह भी पढ़ें...
"कांग्रेस ने राजस्थान को गर्त में धकेला"
शिक्षा मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि 2013 से 2018 के बीच राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में देशभर में दूसरे स्थान पर था. वहीं, उन्होंने कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने बच्चों और चहेतों को फर्जी नौकरियां दिलाने में सारा समय बर्बाद कर दिया. दिलावर ने कांग्रेस से सवाल किया कि उन्होंने अपने शासनकाल में अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के शिक्षकों की भर्ती और उनके लिए संसाधनों की व्यवस्था क्यों नहीं की.
स्कूलों की समीक्षा के लिए समिति गठित
सरकार ने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की समीक्षा के लिए डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा की अध्यक्षता में एक कैबिनेट सब-कमेटी का गठन किया है. इसमें स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, और खाद्य मंत्री सुमित गोदारा को सदस्य बनाया गया है. इस समिति को जिलेवार स्कूलों का रिव्यू करके अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपनी है. इसके आधार पर स्कूलों को बंद करने या जारी रखने का निर्णय लिया जाएगा.
भाजपा का रुख
विपक्ष में रहते हुए भाजपा नेताओं ने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को लेकर सवाल उठाए थे और सत्ता में आने पर उनकी समीक्षा करने का वादा किया था. अब इस वादे को अमल में लाते हुए सरकार ने यह समिति बनाई है. महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को लेकर राज्य में सियासत तेज हो गई है. भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. अब यह देखना होगा कि सरकार की समिति की रिपोर्ट के बाद इन स्कूलों का भविष्य क्या होगा.