PP Chaudhary Pali Result: पाली लोकसभा सीट एक बार फिर साबित हुआ बीजेपी का गढ़, 2 लाख से ज्यादा अंतर से बीजेपी को मिली जीत
Pali Lok Sabha Seat Results: पाली एक बार फिर बीजेपी का गढ़ साबित हुआ और यहां पीपी चौधरी ने जीत की हैट्रिक लगाई. उन्होंने कांग्रेस की संगीता बेनीवाल को 2 लाख 45 हजार 351 वोटों के अंतर से हराया.
ADVERTISEMENT

Pali Lok Sabha Seat Results: लोकसभा चुनाव में इस बार राजस्थान की सीटों पर बीजेपी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा. पूर्वी राजस्थान और शेखावाटी में बीजेपी को बुरी शिकस्त मिली. लेकिन पाली एक बार फिर बीजेपी का गढ़ साबित हुआ और यहां पीपी चौधरी ने जीत की हैट्रिक लगाई. उन्होंने कांग्रेस की संगीता बेनीवाल को 2 लाख 45 हजार 351 वोटों के अंतर से हराया. भले ही कांग्रेस की यहां हार हुई है, लेकिन पिछले बार के मुकाबले वोटों का अंतर काफी कम रहा. कांग्रेस का वोटिंग प्रतिशत साल 2019 के मुकाबले 7.4 फीसदी बढ़ गया.
2024 के नतीजे
पार्टी | प्रत्याशी | वोट |
बीजेपी | देवेन्द्र झाझड़िया | |
कांग्रेस | राहुल कस्वां |
क्या थे 2019 के नतीजे
लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम में पाली सीट से बीजेपी के प्रत्याशी पीपी चौधरी ने कांग्रेस के प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ को 4 लाख 81 हजार 597वोट से हराया था. पीपी चौधरी 9,00,149 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के बद्रीराम जाखड़ को 4,18,552 वोट मिले थे. 2014 में पीपी चौधरी ने यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी मुन्नी देवी गोदारा को हराया था.