Rajasthan: युवाओं को जाल में फंसाकर ये सब करती थी फर्जी महिला थानेदार, 10वीं में 3 बार हो चुकी फेल

News Tak Desk

Rajasthan: राजस्थान के चूरू जिले से पुलिस ने एक नकली महिला थानेदार को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला ने खुद को दिल्ली पुलिस में एसआई बताते हुए लाखों रुपये की ठगी की है.जाच के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी महिला, अंजू शर्मा, 10वीं कक्षा में तीन बार फेल हो चुकी है.

ADVERTISEMENT

fake si
fake si
social share
google news

Rajasthan: राजस्थान के चूरू जिले से पुलिस ने एक नकली महिला थानेदार को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला ने खुद को दिल्ली पुलिस में एसआई बताते हुए लाखों रुपये की ठगी की है.जाच के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी महिला, अंजू शर्मा, 10वीं कक्षा में तीन बार फेल हो चुकी है. पिछले तीन साल से वह चूरू, हनुमानगढ़, फतेहाबाद, सिरसा और पानीपत में पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठग रही थी. पुलिस ने अंजू के पास से फर्जी पुलिस कार्ड, वर्दी, और वीआईपी सुविधाओं के कार्ड बरामद किए हैं.

नकली महिला पुलिसकर्मी गिरफ्तार

साहवा थानाधिकारी अल्का बिश्नोई के अनुसार, 24 वर्षीय अंजू शर्मा देवगढ़ गांव की निवासी है और बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूलती थी. गोपनीय जांच के बाद पुलिस ने अंजू शर्मा को हिरासत में लिया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह दिल्ली में रहते हुए खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करती थी.

पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि अंजू ने दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल की भर्ती के नाम पर बनड़ा गांव के निवासी अर्जुनलाल नाई से 12.93 लाख रुपये ठगे थे. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अंजू को गिरफ्तार किया. अंजू के मोबाइल से दिल्ली पुलिस की वर्दी में खुद के वीडियो भी बरामद हुए हैं.

यह भी पढ़ें...

ठगी से की लाखों की कमाई

थानाधिकारी अल्का बिश्नोई ने बताया कि अंजू ने ठगी के पैसों से एक साल पहले हरियाणा में धूमधाम से शादी की थी और अपने शौक पूरे करने के लिए इस अपराध में संलिप्त रही, फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp