श्रीगंगानगर सबसे ठंडा, प्रतापगढ़ सबसे गर्म! राजस्थान में घना कोहरा, कई जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी

Rajasthan Weather today: राजस्थान में ठंड का असर तेज हो गया है. कई जिलों में घना कोहरा और शीतलहर दर्ज की गई है. 11 जनवरी को भी मौसम शुष्क रहेगा लेकिन सुबह कोहरा छाने की संभावना है.

NewsTak
नए साल पर राजस्थान में पलटने वाला है मौसम.
social share
google news

Rajasthan weather today: राजस्थान में सर्दी का असर और तेज हो गया है. बीते 24 घंटों में कई जिलों में मध्यम से घना कोहरा दर्ज किया गया, वहीं उत्तर और पूर्वी हिस्सों में शीत दिन और शीत लहर की स्थिति बनी रही. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल कोई बड़ा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं है, इसलिए अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है और ठंड का असर बना रहेगा. 

कहां कितना रहा तापमान

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से नीचे पहुंच गया. पूर्वी राजस्थान में अजमेर में अधिकतम 20.8 डिग्री और न्यूनतम 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भीलवाड़ा में दिन का तापमान 19 डिग्री और रात का 8.2 डिग्री रहा. वनस्थली में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री, अलवर में 3.6 डिग्री और जयपुर में 7.6 डिग्री दर्ज हुआ.

पिलानी में पारा रात में 4.5 डिग्री तक गिर गया, सीकर में 5.0 डिग्री और कोटा में 8.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा. चित्तौड़गढ़ में रात का तापमान 9.6 डिग्री, डबोक में 8.6 डिग्री और दौसा में 3.5 डिग्री दर्ज किया गया. प्रतापगढ़ सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. माउंट आबू जैसे पहाड़ी इलाके में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री रहा.

यह भी पढ़ें...

पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो बाड़मेर में अधिकतम 23 डिग्री और न्यूनतम 7.6 डिग्री रहा. जवाई डैम क्षेत्र में दिन का तापमान 24.4 डिग्री और रात का 8.4 डिग्री रहा. जैसलमेर में न्यूनतम 4.5 डिग्री, जोधपुर शहर में 9.3 डिग्री और फलोदी में 6.2 डिग्री दर्ज हुआ. बीकानेर में रात का तापमान 5.8 डिग्री, चूरू में 5.5 डिग्री और श्रीगंगानगर में 3.9 डिग्री तक गिर गया, जो राज्य के सबसे ठंडे इलाकों में रहा. नागौर में न्यूनतम 4.2 डिग्री और जालोर में 9.1 डिग्री दर्ज किया गया. 

11 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, 11 जनवरी को पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. यानी कहीं भी बारिश की उम्मीद नहीं है. हालांकि सुबह के समय कई जिलों में घना कोहरा छा सकता है और उत्तरी व पूर्वी राजस्थान में शीत लहर की स्थिति बनी रह सकती है. 

जयपुर शहर में 11 जनवरी को घना कोहरा पड़ सकता है. अधिकतम तापमान करीब 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 

इन जिलों में ज्यादा सावधान रहने की जरूरत

मौसम विभाग के अनुसार, 11 जनवरी को अलवर, भरतपुर, दौसा, डीग, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, कोटा, खैरथल-तिजारा, कोटपुतली-बहरोड़ जैसे जिलों में घने कोहरे और कोल्ड डे को लेकर अलर्ट या वॉच की स्थिति रह सकती है. पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और जैसलमेर जैसे जिलों में भी कोहरे और ठंड का असर अधिक रहने का अनुमान है. 

यह भी पढ़ें: मन भर गया, पुलिस के पास छोड़ गए! 14 दिन से अगवा जोधपुर की लड़की, राजस्थान से गुजरात तक गैंगरेप!

    follow on google news