Rajasthan Weather: 31 जनवरी से फिर पलटेगा मौसम, बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट!
राजस्थान में 31 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. इसके प्रभाव से जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.

राजस्थान में कड़ाके की ठंड के बीच एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में 31 जनवरी से एक नया और प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है.
30 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम?
आज यानी 30 जनवरी को राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. हालांकि, उत्तर-पूर्वी राजस्थान के जिलों जैसे अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं और सीकर में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. राजधानी जयपुर में भी आज कोहरा देखा जा सकता है और यहां का अधिकतम तापमान 22°C जबकि न्यूनतम तापमान 11°C रहने का अनुमान है.
प्रमुख शहरों का तापमान
- बाड़मेर: राज्य में सबसे गर्म रहा, जहाँ अधिकतम तापमान 29.6° दर्ज किया गया.
- माउंट आबू: सबसे ठंडा स्थान रहा, यहाँ न्यूनतम तापमान 3.3° तक गिर गया.
- जोधपुर: अधिकतम 23.0° और न्यूनतम 10.3°.
- कोटा: अधिकतम 19.9° और न्यूनतम 10.0°.
- बीकानेर: अधिकतम 20.4° और न्यूनतम 9.6°.
- अजमेर: अधिकतम 21.8° और न्यूनतम 9.2°.
- पिलानी और सीकर: यहाँ न्यूनतम तापमान 6.0° दर्ज किया गया.
- फतेहपुर और पाली: यहाँ रात का पारा क्रमशः 4.4° और 4.1° तक लुढ़क गया.
31 तारीख को बारिश का अलर्ट
31 जनवरी से बारिश और मावठ का दौर मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, 31 जनवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण अजमेर, कोटा, जयपुर, और भरतपुर संभाग के साथ-साथ शेखावाटी क्षेत्र में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. यह सिलसिला 1 और 2 फरवरी को भी जारी रहने की संभावना है. हालांकि, जोधपुर और बीकानेर संभाग के ज्यादातर हिस्सों में इस दौरान मौसम शुष्क ही बना रहेगा.










