सतीश पूनिया का गहलोत सरकार पर बड़ा हमला, बोले- कांग्रेस में कोई काबिल नहीं जिसे गृहमंत्री बनाया जाए
Satish Pooniya On Gehlot Govt: बिपरजॉय चक्रवात से प्रभावित लोगों से मुलाकात करने बाड़मेर दौरे पर पहुंचे उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा- प्रदेश में अपराध चरम पर है. क्या कांग्रेस में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जो प्रदेश का गृहमंत्री बन सके. आज भी गृह […]
ADVERTISEMENT

Satish Pooniya On Gehlot Govt: बिपरजॉय चक्रवात से प्रभावित लोगों से मुलाकात करने बाड़मेर दौरे पर पहुंचे उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा- प्रदेश में अपराध चरम पर है. क्या कांग्रेस में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जो प्रदेश का गृहमंत्री बन सके. आज भी गृह मंत्रालय सीएम गहलोत के पास ही है. उनको लोगों की अस्मत और जिंदगी की सुरक्षा की बजाय अपनी कुर्सी की चिंता है.
पूनिया ने सीएम गहलोत पर तंज कसते हुए कहा- हेलीकॉप्टर से सामान्य निरीक्षण तो कोई भी कर सकता है. मुख्यमंत्री को चाहिए कि वह जमीनी हकीकत भी जानें और आहत प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करें. गुजरात सरकार का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि चक्रवात के दौरान जिस तरह से गुजरात में आम जनता को राहत और मदद देने का काम किया गया है उसकी तुलना में गहलोत सरकार फेल हो गई है. गहलोत सरकार केवल एनडीआरएफ के नाम पर दोषारोपण करके अपना पीछा छुड़ाना चाह रही है.
‘खाजूवाला केस के आरोपियों को हो फांसी की सजा’
चर्चित खाजूवाला गैंगरेप-हत्या केस के बारे में बोलते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि मुख्य आरोपी की थानेदार के साथ फोटो है. थाने में उसकी फोटो है तो बाकी क्या बच जाता है. हमारी मांग है कि ऐसे आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाकर आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए.
यह भी पढ़ें...
कांग्रेस में ऐसा कोई काबिल नहीं जिसे गृहमंत्री बनाया जाए: पूनिया
पूनिया ने कहा कि कांग्रेस में ऐसा कोई काबिल व्यक्ति नहीं जो प्रदेश का गृहमंत्री हो. आज भी गृह मंत्रालय गहलोत के पास है. उनको लोगों की अस्मत और जिंदगी की सुरक्षा की बजाय अपनी कुर्सी की चिंता है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो का आंकड़ा कहता है कि प्रदेश में प्रतिवर्ष 6 हजार बलात्कार और हत्याएं होती हैं. इसका जवाब कौन देगा ? प्रतिदिन की बात करें तो प्रदेश में 17 बलात्कार और 7 हत्याएं होती हैं. 9 हजार के करीब मुकदमे दर्ज हुए है? इसका मतलब यह है कि पुलिसिंग कमजोर हो गई है और अपराधियों में पुलिस का भय कम हो गया है.
पायलट-गहलोत के झगड़े पर ली चुटकी
पूनिया ने गहलोत पायलट के झगड़े पर चुटकी लेते हुए कहा कि फिक्र तो उनको होनी चाहिए जिनका सियासी झगड़ा जयपुर से लगकर बाड़मेर तक डिवाइडेड हाउस की तरह दिखता है. दोनों सीएम की कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं. कांग्रेस को अभी तक दोनों की सुलह का कोई फॉर्मूला हाथ नहीं लगा है.
वसुंधरा राजे की नाराजगी पर दिया यूं जवाब
प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के जयपुर में प्रदर्शन में वसुंधरा राजे और सतीश पूनिया अनुपस्थित रहे थे. इस सवाल के जवाब में पूनिया ने कहा- पार्टी जिसे जो भूमिका देती उसी तरह से सभी काम कर रहे है. वसुंधरा भी काम कर रही हैं. बीजेपी एकजुट है और आने वाले विधानसभा चुनावों में आलाकमान के निर्देश और नेतृत्व में चुनाव लडेगी.
किरोड़ी लाल मीणा की मांग पर जांच होनी चाहिए: पूनिया
पूनिया ने कहा कि किरोड़ीलाल मीणा सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं तो उसकी जांच होनी चाहिए ताकि सरकार पर आमजन को भरोसा हो. गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने जीरो टॉलरेंस की बात कही थी लेकिन प्रदेश में 78 प्रतिशत लोगों का मानना है कि किसी ना किसी काम में उन्हें रिश्वत देनी पड़ती है.
यह भी पढ़ें: गहलोत के मंत्री का फूटा गुस्सा! मीटिंग के दौरान इस बात को लेकर जताई नाराजगी