जयपुरः SMS हॉस्पिटल में बड़ी लापरवाही! 18 लोगों के ऑपरेशन के बाद चली गई आखों की रोशनी, मरीज परेशान
Patients lost their eye vision after operation in SMS: राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद 18 लोगों की आंखों की रोशनी जाने का मामला सामने आया है. यह बड़ी गड़बड़ी सामने आई है जयपुर के सवाई मान सिंह (एसएमएस) हॉस्पिटल में. इन मरीजों को पिछले महीने अस्पताल में भर्ती कराया गया […]
ADVERTISEMENT

Patients lost their eye vision after operation in SMS: राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद 18 लोगों की आंखों की रोशनी जाने का मामला सामने आया है. यह बड़ी गड़बड़ी सामने आई है जयपुर के सवाई मान सिंह (एसएमएस) हॉस्पिटल में. इन मरीजों को पिछले महीने अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया.
उनमें से अधिकांश का ऑपरेशन चिरंजीवी योजना स्वास्थ्य योजना के तहत किया गया था. जब कुछ रोगियों ने ऑपरेशन के बाद आंख में गंभीर दर्द की शिकायत की तो उन्हें अस्पताल में फिर से भर्ती होने के लिए कहा गया. बावजूद इसके उनकी रोशनी वापस नहीं आई.
मरीज चंदा देवी बताती है कि एक आंख से बिल्कुल नहीं दिखता है और दर्द के साथ आंखों से पानी बह रहा है. डॉक्टर कह रहे हैं कि इन्फेक्शन हो गया है. थोड़ा कम है, लेकिन धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा. वहीं, राकेश सोनी बताते हैं कि उनके पिता का 26 तारीख को ऑपरेशन हुआ था और उसके बाद हम एक दिन के लिए घर ले गए थे. अगले दिन से आंखों और सिर में तेज दर्द होने लगा। अगले दिन वापस लाकर जांच कराई. तब से अब तक उसका दो बार ऑपरेशन किया जा चुका है. न तो उसका दर्द कम हुआ है और न ही उसे आंखों से कुछ दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें...
नफीसा बेगम ने भी डॉक्टर को दिखाया था. उन्होंने यह कहते हुए समय दिया था कि आप इस तारीख को आ जाएं, आपका ऑपरेशन हो जाएगा. जब ऑपरेशन हुआ तो एक दिन बाद मुझे छुट्टी दे दी गई. जब अगली बार डॉक्टर से मिले तो उन्हें बताया कि मेरी आंख में बहुत दर्द हो रहा है. जब मैं वापस आया तो आंख साफ की गई और दोबारा ऑपरेशन किया गया. लेकिन मेरा दर्द कम नहीं हुआ और आंख से दिखाई भी नहीं दे रहा है.