टोंक: दो बाइक सवारों को कार ने मारी टक्कर, मां-बेटा समेत 3 की मौत
Three killed in road accident in Tonk: टोंक जिले के डिग्गी-जयपुर स्टेट हाईवे पर बीते शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार देवर-भाभी और चार वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी है. जयपुर में रह रहे श्रमिकों के 11 परिवार 11 अलग-अलग बाइक पर सवार होकर टोंक जिले के डिग्गी स्थित कल्याणजी महाराज […]
ADVERTISEMENT
Three killed in road accident in Tonk: टोंक जिले के डिग्गी-जयपुर स्टेट हाईवे पर बीते शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार देवर-भाभी और चार वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी है. जयपुर में रह रहे श्रमिकों के 11 परिवार 11 अलग-अलग बाइक पर सवार होकर टोंक जिले के डिग्गी स्थित कल्याणजी महाराज मंदिर में दर्शन के लिये आये थे.
घटना उस समय हुई जब शाम लगभग सात बजे अलग अलग बाइक पर सवार सभी 11 परिवार दर्शन के बाद जयपुर लौट रहे थे. घटना ठीक जयसिंहपुरा मोड़ पर उस समय हुई जब 11 बाइक में से पीछे रह गयीं दो को सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों पर सवार दोनों परिवारों के लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही डिग्गी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. सातों घायलों को डिग्गी सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया गया. सातों की हालत बेहद नाजुक बताये जाने के बाद उन्हें एंबुलेंस से जयपुर रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान तीन लोगों की अलग-अलग समय पर मौत हो गयी.
मृतकों में देवर-भाभी व भतीजा शामिल
थानाधिकारी अय्यूब खान ने बताया कि कार की चपेट में आयी एक बाइक पर भागचंद, उसकी भाभी सरिता व 4वर्षीय भतीजा सौरभ सवार थे. जबकि दूसरी बाइक पर छोटू, रचना, वैष्णवी व 11 वर्षीय बालक हरिकिशन सवार थे. इसमें भागचंद, उसकि भाभी सरिता व भतीजे सौरभ की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
मृतक मध्यप्रदेश के रहने वाले
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार डिग्गी दर्शन के लिए आए सभी 11बाइक पर सवार लोग मध्य प्रदेश के गुना जिले के रहने वाले हैं. ये लोग जयपुर में रहकर मेहनत मजदूरी करते थे.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT
दिवाली पर छीन गई खुशी, फेस्टिवल सेलिब्रेट करने जा रहा परिवार भीषण हादसे का शिकार, 6 की मौत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT