Video: आलाकमान का गहलोत गुट पर बड़ा एक्शन, त्रिमूर्तियों पर गिरेगी गाज, पायलट से रोज हो रही मीटिंग!

राजस्थान तक

Rajasthan:  ये है सीएम गहलोत के त्रिमूर्ति के सरदार महेश जोशी, जिन पर आलाकमान का डंडा चलना था. लेकिन आलाकमान का खौफ देखिए कि डंडा चलने से पहले ही मंत्री जी ने इस्तीफा दे दिया. जी हां महेश जोशी ने राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक के पद इस्तीफा दे दिया है और इस स्तीफे से […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Rajasthan:  ये है सीएम गहलोत के त्रिमूर्ति के सरदार महेश जोशी, जिन पर आलाकमान का डंडा चलना था. लेकिन आलाकमान का खौफ देखिए कि डंडा चलने से पहले ही मंत्री जी ने इस्तीफा दे दिया. जी हां महेश जोशी ने राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक के पद इस्तीफा दे दिया है और इस स्तीफे से एक बार फिर गहलोत गुट में अफरा-तफरी मचना तय है. क्योंकि अभी आलाकमान का डंडा चलना बस शुरु ही हुआ है. महेश जोशी तो डंडा चलने से पहले ही भग लिए. और भागते भी क्यों ना. सचिन पायलट ने आलाकमान से इनकी जो शिकायत की है. उसके बाद कांग्रेस आलाकमान भी इन्हें बक्सने के मूड में कतई नहीं है. और ये बात हम नहीं खुद राजस्थान प्रभारी रंधावा कह रहे हैं.

25 सितंबर वाले ड्रामे पर आलाकमान का डंडा जो अभी और चलने वाला है. तभी तो जोशी जी निकल गए और फिलहाल के लिए कम से कम आपना मंत्रीपद बचा लिया. अब जोशी जी पर चले डंडे के बाद शांति धारीवाल और धर्मेंद्र राठौड़ भी इस सोच में हैं कि कौन सा पद रखें और कौन सा छोड़ें. पायलट की शिकायत ने गहलोत गुट में तो मानो हड़कंप मचा दिया है.

सचिन पायलट ने इस बार आलाकमान से साफ लफ्जों में पूछ लिया है कि 25 सितंबर वाले ड्रामे पर कार्रवाई कब होगी, गहलोत गुट ने आलाकमान और गांधी परिवार के खिलाफ जाकर जो काम किया है, उसका हिसाब कब लिया जाएगा और 2019 में जो हुआ था अगर वो बगावत थी तो ये क्या है. और अब पायलट के इसी शिकायत के बाद आलाकमान का डंडा लेकर रंधावा आए हैं और गहलोत गुट पर दनादन चला रहे हैं, जिसका असर आप महेश जोशी के चेहरे से ही समझ सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

जोधपुर: वकील की हत्या पर MLA दिव्या मदेरणा पुलिस को घेरा, डीसीपी पूर्व को निबंलित करने की मांग की

    follow on google news
    follow on whatsapp