आईपीएल 2025 का 18वां एडिशन 22 मार्च 2025 से शुरू हुआ और इसका फाइनल 25 मई 2025 को खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT

IPL 2025 Upcoming Matches
22 मार्च से IPL की शुरुआत हुई थी और इसका फाइनल 25 मई को ईडन गार्डन, कोलकाता में खेला जाएगा. IPL में इस वर्ष कुल 74 मैच राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जाएंगे. जिसके बाद टॉप चार टीमों के बीच सेमीफाइनल व फाइनल खेला जाएगा. टूर्नामेंट की 10 टीमों के 2 ग्रुप बनाए गए हैं. इस तरह की अन्य जानकारियां जैसे कब कौन सा मैच है, कहां होगा किस समय होगा. तमाम जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े.और देखें >
No Matches Found
एशिया कप 2025: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
आईपीएल 2025 में कितनी टीमें हिस्सा ले रही हैं और कुल कितने मैच होंगे?
इस सीजन में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे.
आईपीएल 2025 का उद्घाटन और फाइनल मैच कहां आयोजित होगा?
कोलकाता इस सीजन के उद्घाटन समारोह और फाइनल मैच की मेजबानी करेगा.
आईपीएल 2025 की नीलामी (Auction) कहां हुई थी?
इस बार आईपीएल की मेगा ऑक्शन जेद्दा, सऊदी अरब में आयोजित की गई थी.
आईपीएल 2024 का विजेता कौन था और फाइनल में किस टीम को हराया?
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर आईपीएल 2024 का खिताब जीता था.
आईपीएल 2025 के मैचों का सीधा प्रसारण (Live Telecast) कहां देख सकते हैं?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आईपीएल 2025 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण होगा, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ चैनल शामिल हैं.
आईपीएल 2025 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) कहां उपलब्ध होगी?
जियो हॉटस्टार ऐप पर आईपीएल 2025 के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी.
आईपीएल की शुरुआत कब हुई थी और इसे कौन संचालित करता है?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 2008 में हुई थी, इसका आयोजन हर साल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा किया जाता है.
रिलेटेड न्यूज
और देखेंADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT