हैदराबाद की बल्लेबाजी देख क्यों घबराए पैट कमिंस, टीम की जीत पर कैप्टन का चौंकाने वाला बयान?

सुमित पांडेय

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाजों ने सीजन के पहले मुकाबले में मैदान पर ऐसा कहर बरपाया कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन ठोककर 44 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज कर ली. लेकिन इस जबरदस्त प्रदर्शन के बाद खुद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी टीम की बैटिंग पर एक ऐसा बयान दे दिया, जिसने सबको चौंका दिया.

ADVERTISEMENT

पैट कमिंस अपनी टीम हैदराबाद की बल्लेबाजी देख घबरा गए.
पैट कमिंस अपनी टीम हैदराबाद की बल्लेबाजी देख घबरा गए.
social share
google news

SRH Batting Record: IPL 2025 में सनराइज़र्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराकर सीजन का शानदार आगाज किया है. हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 286 रन बनाए, जिसमें ईशान किशन के 106 रन और ट्रेविस हेड 67 रन की शानदार पारियां खेलीं. राजस्थान रॉयल्स ने भी कड़ी टक्कर दी और 6 विकेट पर 242 रन ही बनाई. 

मैच के बाद SRH के कैप्टन पैट कमिंस ने मजाकिया अंदाज में बताया कि उन्हें क्या डर सता रहा है. उनकी टीम ने अपने पहले ही मैच में जबरदस्त जीत हासिल की है. फिर पैट कमिंस को क्या डर सता रहा है? वीडियो में जानिए क्या है पूरा मामला...

सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाजों ने एक बार फिर मैदान पर कहर बरपा दिया! राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ SRH ने 286 रन ठोककर 44 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की. लेकिन इस जबरदस्त प्रदर्शन के बाद खुद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी टीम की बैटिंग पर एक ऐसा बयान दे दिया, जिसने सबको चौंका दिया.

यह भी पढ़ें...

'मैं तो इन लोगों के सामने बॉलिंग नहीं करना चाहूंगा!'

मैच के बाद मजाकिया अंदाज में कमिंस ने कहा, "हमारे बल्लेबाजों को मैं बॉलिंग करना नहीं चाहूंगा! ये बहुत डरावना है. भरोसा नहीं होता कि हम हर मैच में इतने रन बना रहे हैं. गेंदबाजों के लिए मुश्किल बढ़ती जा रही है, लेकिन जब आपके पास ऐसा बैटिंग ऑर्डर हो, तो जीत पक्की हो जाती है."

हैदराबाद की बैटिंग से रनों की सुनामी!

SRH की बैटिंग लाइनअप इस सीजन में आग उगल रही है. इस मैच में भी ईशान किशन (नाबाद 106) और ट्रेविस हेड (67) ने गेंदबाजों को जमकर धोया. SRH ने आईपीएल के इतिहास के पांच सबसे बड़े स्कोर में से चार अपने नाम किए हैं. पिछले सीजन में टीम ने RCB के खिलाफ 287 रन जड़ दिए थे.

टीम को लेकर क्या बोले कमिंस?

कमिंस ने SRH के खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए कहा, "हमने अपने मुख्य खिलाड़ियों को रिटेन किया, जिससे टीम की बैलेंस बनी रही. हमारी स्ट्रेंथ वही रही और नए खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन योगदान दिया. इशान किशन ने शानदार बैटिंग की और कोचिंग स्टाफ का भी इसमें बड़ा रोल है."

विरोधी टीमों के लिए सबसे बड़ा खतरा है SRH!

पैट कमिंस की अगुआई में SRH का ये दमदार प्रदर्शन साफ दिखा रहा है कि बाकी टीमों के लिए इस टूर्नामेंट में मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. क्या SRH इस बार ट्रॉफी उठाएगी? ये देखना दिलचस्प होगा!

ये भी पढ़ें: IPL 2025: सूर्या पलक झपकते उससे पहले धोनी ने सेकंड से भी कम समय में उड़ा दी गिल्लियां; इस तेजी से हर कोई हैरान

    follow on google news
    follow on whatsapp