IRCTC पासवर्ड भूल गए? मिनटों में ऐसे करें रीसेट, फिर नहीं रुकेगी टिकट बुकिंग!

सुमित पांडेय

IRCTC: जल्दीबाज़ी में पासवर्ड भूल गए हैं? टिकट बुकिंग में देरी हो रही है तो परेशान न हों. IRCTC का पासवर्ड रीसेट प्रोसेस अब बेहद आसान हो गया है. बस कुछ स्टेप्स फॉलो करें और मिनटों में लॉगिन करें.

ADVERTISEMENT

आईआरसीटीसी का पासवर्ड भूल गए हैं तो ये है रिसेट करने का तरीका.
आईआरसीटीसी का पासवर्ड भूल गए हैं तो ये है रिसेट करने का तरीका.
social share
google news

अगर IRCTC ऐप में लॉगिन करते वक्त पासवर्ड याद नहीं आ रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं. IRCTC ने पासवर्ड रीसेट करना बेहद आसान बना दिया है. बस चाहिए आपकी रजिस्टर्ड ईमेल या मोबाइल नंबर. जानिए पूरा तरीका, कैसे एप का पासवर्ड रिसेट करके फिर अपनी टिकट बुकिंग चालू कर सकते हैं...

क्यों ज़रूरी है IRCTC पासवर्ड?

आज के समय में ट्रेन टिकट बुकिंग से लेकर कैंसिलेशन तक का काम IRCTC ऐप या वेबसाइट से ही होता है. ऐसे में अगर पासवर्ड भूल जाएं, तो परेशानी तय है. लेकिन अच्छी बात ये है कि इसे कुछ आसान स्टेप्स में वापस पाया जा सकता है.

IRCTC पासवर्ड रीसेट करने के दो आसान तरीके

✅ 1- ईमेल ID से पासवर्ड कैसे करें रीसेट?

IRCTC की वेबसाइट पर जाएं. लॉगिन बॉक्स के नीचे "Forgot Password" पर क्लिक करें. अपना यूज़र नेम दर्ज करें और Next पर क्लिक करें. अब एक सिक्योरिटी सवाल दिखेगा. इसका वही जवाब दें जो अकाउंट बनाते वक्त दिया था. जवाब सही हुआ तो, आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर एक लिंक भेजा जाएगा. लिंक पर क्लिक करें और नया पासवर्ड सेट करें.

यह भी पढ़ें...

टिप: नया पासवर्ड मजबूत बनाएं, अल्फाबेट, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल करें.

✅ 2. मोबाइल नंबर से पासवर्ड कैसे करें रीसेट?

IRCTC वेबसाइट पर जाकर "Forgot Password" पर क्लिक करें. यूज़र नेम और कैप्चा कोड भरें, फिर Proceed करें. अगली स्क्रीन पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें. मोबाइल पर आया OTP दर्ज करें. अब आप नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं. OTP के बिना पासवर्ड रीसेट संभव नहीं है, इसलिए मोबाइल नंबर एक्टिव रखें.

IRCTC पासवर्ड रीसेट करते समय ये भी रखें ध्यान

नया पासवर्ड दूसरों से शेयर न करें. पासवर्ड में कम से कम 8 कैरेक्टर हों, जिसमें uppercase, lowercase, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर हो. समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें.

यूटिलिटी की ये खबरें भी पढ़ें: 

रेलवे टिकट कैंसिलेशन और रिफंड पॉलिसी, पैसा कटेगा या वापस मिलेगा? यहां जानिए सब कुछ

रेलवे टिकट कैंसिलेशन और रिफंड पॉलिसी, पैसा कटेगा या वापस मिलेगा? यहां जानिए सब कुछ

IRCTC टिकट बुकिंग और कैंसलेशन: ऐसे करें ऑनलाइन टिकट बुक या कैंसिल, नहीं होगा कोई नुकसान!

    follow on google news
    follow on whatsapp