रेलवे टिकट कैंसिलेशन और रिफंड पॉलिसी, पैसा कटेगा या वापस मिलेगा? यहां जानिए सब कुछ

सुमित पांडेय

Railway Ticket Cancellation: रेलवे का रिफंड चार्ट बनने के बाद अलग नियम लागू हो जाता है. तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) कैंसिल करने पर कोई रिफंड नहीं मिलता. ट्रेन अगर भारतीय रेलवे की गलती से कैंसिल होती है, तो पूरा पैसा वापस मिलता है. अब जानते हैं कि किस तरह के टिकट पर कितना चार्ज कटेगा और कितना रिफंड मिलेगा.

ADVERTISEMENT

ट्रेन टिकट कैंसिलेशन और रिफंड पॉलिसी क्या है?
ट्रेन टिकट कैंसिलेशन और रिफंड पॉलिसी क्या है?
social share
google news

अगर आपने ट्रेन टिकट बुक किया है और अब यात्रा नहीं कर सकते, तो टिकट कैंसिल करना जरूरी होगा. लेकिन टिकट का स्टेटस "कन्फर्म", "RAC" या "वेटिंग लिस्ट" होने पर रिफंड अलग-अलग तरह से मिलेगा. कई लोग रिफंड पाने के सही नियम नहीं जानते और उन्हें अनावश्यक चार्ज देना पड़ता है.

रेलवे का रिफंड चार्ट बनने के बाद अलग नियम लागू हो जाता है. तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) कैंसिल करने पर कोई रिफंड नहीं मिलता. ट्रेन अगर भारतीय रेलवे की गलती से कैंसिल होती है, तो पूरा पैसा वापस मिलता है. अब जानते हैं कि किस तरह के टिकट पर कितना चार्ज कटेगा और कितना रिफंड मिलेगा.

कन्फर्म टिकट कैंसलेशन: चार्ज और रिफंड पॉलिसी

अगर ट्रेन चार्ट बनने के बाद कन्फर्म टिकट कैंसिल करते हैं, तो कोई रिफंड नहीं मिलेगा. अगर आपका टिकट कन्फर्म है और आप कैंसिल करना चाहते हैं, तो चार्ज कुछ इस प्रकार होंगे. 

यह भी पढ़ें...

क्लास चार्ट बनने से पहले कैंसलेशन चार्ज

First AC (1A) ₹240 प्रति यात्री
Second AC (2A)  ₹200 प्रति यात्री
Third AC (3A) ₹180 प्रति यात्री
Sleeper (SL) ₹120 प्रति यात्री
Second Sitting (2S) ₹60 प्रति यात्री

RAC और वेटिंग लिस्ट टिकट कैंसलेशन: क्या होगा चार्ज?

अगर टिकट RAC (Reservation Against Cancellation) या वेटिंग लिस्ट में है और चार्ट बनने से पहले कैंसिल किया जाता है, तो ₹60 प्रति यात्री कैंसलेशन चार्ज कटेगा और बाकी का पैसा रिफंड हो जाएगा. चार्ट बनने के बाद WL और RAC टिकट ऑटोमैटिक कैंसिल हो जाते हैं और पूरा पैसा रिफंड हो जाता है.

तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) पर रिफंड मिलेगा या नहीं?

तत्काल टिकट का नियम बहुत सख्त हैं. अगर आपने तत्काल टिकट कैंसिल किया तो कोई पैसा वापस नहीं मिलेगा. लेकिन अगर ट्रेन भारतीय रेलवे की वजह से कैंसिल होती है, तो पूरा पैसा मिलेगा.

ट्रेन कैंसिल या 3 घंटे से ज्यादा लेट हो तो क्या होगा?

अगर ट्रेन 3 घंटे से ज्यादा लेट हो जाती है और आप यात्रा नहीं करना चाहते, तो E-Ticket: IRCTC वेबसाइट या ऐप से टिकट कैंसिल करें और पूरा पैसा मिलेगा. Counter Ticket नजदीकी रेलवे स्टेशन पर जाकर TDR (Ticket Deposit Receipt) फाइल करें और रिफंड क्लेम करें.

स्पेशल केस: रेलवे द्वारा अपग्रेडेड टिकट

अगर आपको कन्फर्म टिकट बुकिंग में "ऑटो अपग्रेडेशन" का ऑप्शन मिला और आपने इसका इस्तेमाल किया, तो अगर आपको अपग्रेडेड क्लास पसंद नहीं आया, तो कोई रिफंड नहीं मिलेगा. अगर आपने ट्रेन पकड़ने के बाद टिकट कैंसिल किया, तो रिफंड नहीं मिलेगा.

टिकट कैंसलेशन में पैसे बचाने के लिए जरूरी टिप्स!

1. चार्ट बनने से पहले ही टिकट कैंसिल करें.
2. तत्काल टिकट की बुकिंग से पहले तय कर लें, क्योंकि रिफंड नहीं मिलेगा.
3. ट्रेन 3 घंटे से ज्यादा लेट हो, तो फटाफट कैंसिल करें और पूरा रिफंड लें.
4. रिफंड स्टेटस ट्रैक करने के लिए IRCTC ऐप या NTES का इस्तेमाल करें.

सही नियम जानें और फालतू पैसे बचाएं!

अगर आप ट्रेन का टिकट कैंसिल करने की सोच रहे हैं, तो पहले रेलवे के चार्ज और रिफंड पॉलिसी को समझ लें. सही समय पर कैंसिल करने से आपका ज्यादा पैसा बचेगा और बेवजह का नुकसान नहीं होगा.

यूटिलिटी की और खबरें यहां पढ़ें:

IRCTC टिकट बुकिंग और कैंसलेशन: ऐसे करें ऑनलाइन टिकट बुक या कैंसिल, नहीं होगा कोई नुकसान!

Train Update: ट्रेन अभी कहां है? मिनटों में चेक करें लाइव स्टेटस और Train लेट होने की पूरी जानकारी!

Mahila Samridhi Yojana: दिल्ली में महिला समृद्धि योजना में किसे मिलेगा हर महीने ₹2500, कैसे करें आवेदन?

    follow on google news
    follow on whatsapp