UP: निकाह के बाद दुल्हन को लेकर घर लौटे परवेज के साथ ऐसा क्या हुआ कि रात में हो गई मौत

Amroha news: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां शादी के कुछ घंटे बाद ही दूल्हा परवेज की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बताया जा रहा है निकाह के बाद सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी थी. परिवार अस्पताल लेकर पहुंचा ताे डॉक्टरों ने परवेज को मृत घोषित कर दिया. दूल्हे की मौत के बाद अब दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.

Amroha groom death
Amroha groom death
social share
google news

Amroha news: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में शादी कुछ घंटे के बाद ही एक दून्हे की मौत का मामला सामने आया. बताया जा रहा है कि यहां शनिवार को 42 वर्षीय परवेज का निकाह 33 सायमा कादरी से हुआ था. परिवार वाले घर में निकाह के बाद की रस्में की तैयारी में लगे थे. लेकिन इस बीच दूल्हे को हार्ट अटैक आया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. अब घटना के बाद से दुल्हन का रो रो बुरा हाल है. वहीं, दूल्हा और दुल्हन के घर में मातम का छाया हुआ है.

जानकारी के अनुसार, अमरोहा के मोहल्ला नौगजा में परवेज आलम उर्फ गुड्डू का निकाह सायमा कादरी का से हुआ. बारात जाते समय दूल्हे के दोस्तों ने खूब डांस किया. इसके बाद बारात बैंक्वेट हॉल पर पहुंची. यहां खाना-पानी हुआ. इसके बाद काजी ने परवेज और सायमा का निकाह पढ़ा. फिर करीब रात 1 बजे दुल्हन की विदाई हो गई और वो परवेज के साथ उसके घर पर आ गई. परिवार के लोग और रिश्तेदार सभी बहुत खुश थे.

परवेज को होने लगी थी घबराहट

निकाह के बाद घर पर बाकी के रस्मों की तैयरियां की जा रही थी.लेकिन इस बीच सुबह करीब 4 बजे परवेज को सीने में दर्द के साथ ही घबराहट महसूस होने लगी. घरवाले उसे अनन फानन में तुरंत अस्पताल लेकर गए. यहां पहुंचने पर डॉक्टर्स ने परवेज को मृत घोषित कर दिया. ये सुनाते ही परवेज के परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, दूल्हे की मौत की खबर से दुल्हन बदहवास हो गई.

यह भी पढ़ें...

माता पिता की पहले हो चुकी है मौत

आपको बता दें कि परवेज आलम उर्फ गुड्डू के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. उसके साथ घर पर 2 भाई पप्पू और मरहूम असलम भी उसी घर में रहते हैं. परवेज इलाके में जामा मस्जिद रोड पर एक किताबों की दुकान चलाते हैं. दोनों भाई इस दुकान पर बैठते हैं. बताया जा रहा है कि माता-पिता की मौत के चलते परवेज को शादी करने में देरी हो गई.

ये भी पढ़ें: UP: दो शादी, तीसरा Love...प्रेमी से प्रेग्नेंट हुई 28 साल की अंगूरी के साथ गुरुग्राम में क्या हुआ?

    follow on google news