देवर के कमरे में रखी बोरी से निकला भाभी का अर्धनग्न शव, पुलिस ने बताई नाजायज संबंध और विवाद की पूरी कहानी

न्यूज तक

Baghpat Crime News: बागपत में आशा वर्कर महिला की अर्धनग्न लाश बोरे में मिली। देवर के साथ नाजायज संबंध, हत्या और विवाद की चौंकाने वाली कहानी सामने आई.

ADVERTISEMENT

बागपत में देवर के कमरे से मिली आशा वर्कर भाभी की अर्धनग्न लाश, हत्या के बाद बोरे में छुपाया शव
बागपत में देवर के कमरे से मिली आशा वर्कर भाभी की अर्धनग्न लाश
social share
google news

Baghpat Crime News: उत्तर प्रदेश के बागपत से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला जो कि आशा वर्कर का काम करती थी, उसकी लाश एक बोरे में मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जब बोरे को खोला तो अर्धनग्न लाश, बीयर की बोतल, चखना और आसपास फैले चीजों को देखकर वहां मौजूद सब लोग दंग रह गए.

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी और इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. आइए जानते है पूरा मामला और आखिर क्यों और कैसे हुई महिला की हत्या.

आखिर क्या है पूरा मामला?

दरअसल ये पूरा मामला बागपत जिले की बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के राजपुर खामपुर गांव का है. यहां एक महिला का बंद कमरे में अर्धनग्न अवस्था में लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार महिला एक आशा वर्कर थी. वो रोज की तरह सीएचसी(CHC) के लिए घर से निकली और रास्ते में बाजार से घर का सामान खरीदा.

यह भी पढ़ें...

सामान को रिक्शे से घर भेजकर उसने अपने पति को फोन कर बताया कि भूपेंद्र से उधारी के 3500 रुपए आ रही हूं, जल्द लौटूंगी. जब देर रात तक पत्नी घर नहीं आई तो पति ने उसे फोन किया, लेकिन फोन भी बंद था. रात गुजारकर महिला के पति और बच्चा सुबह ही पुलिस थाने पहुंचे और पूरी बात बताई जिसमें की भूपेंद्र का भी जिक्र किया. फिर पुलिस ने भूपेंद्र के घर दबीश दी लेकिन घर बाहर से बंद था.

ये भी पढ़ें: करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने इकरा हसन को लेकर ऐसा क्या कह दिया कि मच गया बवाल, वीडियो वायरल!

पुलिस को बोरे में मिली लाश

पुलिस और महिला के पति ने बच्चे को उस घर में मौजूद रोशनदान से अंदर भेजा. अंदर जाते ही बेटा जोर-जोर से चीखने लगा कि पापा अब मम्मी नहीं रही. पुलिस ने माहौल को भांपते हुए कमरे में दाखिल हुई जहां एक बोरा था. पुलिस ने जब बोरा खोला तो उसमें एक अर्धनग्न लाश मिली, जिसके सिर पर गोली का जख्म था. साथ ही उस कमरे में शराब-बीयर की बोतलें, चखना और कई तरह के सामान बिखरे हुए थे.

महिला के पति ने कही ये बात

आशा वर्कर के पति ने बताया कि भूपेंद्र मेरा मौसेरा भाई है और मृतका का देवर लगता है. महिला के पति का कमरे में शराब-बीयर, चखना और अन्य मौजूदा सामान को देखकर मानना है कि उसके पत्नी के साथ पहले गैंगरेप हुआ है और फिर हत्या कर उसकी लाश को बोरे में भर दिया गया है. 

एएसपी नरेंद्र ने बताई अलग कहानी

पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भूपेंद्र को हिरासत में ले लिया है. एएसपी  नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि भूपेंद्र ने बताया है कि उसके और महिला के बीच संबंध थे. भूपेंद्र उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उनकी पैसों से मदद करता था. घटना वाले दिन महिला उससे 1 लाख रुपए की मांग कर रही थी जिस वजह से दोनों के बीच बहस हुई.

फिर उसने हथौड़े से हमला कर दिया जिससे की महिला की मौत हो गई और शव को बोरे में बंद कर दिया. भूपेंद्र का प्लान था कि वह लाश को ठिकाना लगा देगा लेकिन उससे पहले ही भेद खुल गया. पुलिस ने बताया कि भूपेंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक नाजायज रिश्ते और पैसों की बढ़ती डिमांड की वजह से उसने इस हत्या को अंजाम दिया है.

यह खबर भी पढ़ें: मुरादाबाद में जनता से संवाद करने पहुंचे थे ऊर्जा मंत्री एके शर्मा...तभी चली गई बिजली, अब अफसरों पर हो गया बड़ा एक्शन

    follow on google news
    follow on whatsapp