आजम खान ने कहा 'मुझे और बेटे अब्दुल्लाह को जेल में दिया गया स्लो पॉइजन' पत्रकार शाहिद सिद्दीकी के दावे से मचा हड़कंप
समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने जेल से रिहाई के बाद सनसनीखेज आरोप लगाया है. पत्रकार शाहिद सिद्दीकी के अनुसार आजम खान ने दावा किया कि उन्हें और बेटे अब्दुल्लाह को जेल में स्लो पॉइजन दिया गया था.

समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आजम खान (Azam Khan) दो साल बाद बीतें दिनों जेल से रिहा हो गए हैं. वे सीतापुर जेल में बद थे. जेल से बाहर आने के बाद आजम खान दिल्ली में अपना उपचार करवा रहे हैं. इस बीच हाल ही में उनसे मिलने पूर्व राज्यसभा सांसद और पत्रकार शाहिद सिद्दीकी (Shahid Siddiqui) पहुंचे थे. इस मुलाकात के बाद शाहिद सिद्दीकी ने आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है. शाहिद सिद्दीकी के अनुसार मुलाकात के दौरान आजम खान ने उन्हें बताया कि जेल में उन्हें और उनके बेटे अब्दुल्लाह को कथित तौर पर धीमा जहर (स्लो पॉइजन) दिया गया था. जैसे इसका अंदाजा आजम खान को लगा तो उन्होंने जेल में खुद खाना बनाना शुरू कर दिया और वहां मिलने वाले खाने को लेना बंद कर दिया. आजम खान ने ये महसूस किया कि जेल में उनकी हत्या की साजिश रची जा रही थी.
मुख्तार अंसारी के मौत का किया जिक्र
ये सब दावा शाहिद सिद्दीकी ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में किया. अपनी इस पोस्ट में उन्होंने मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत का भी ज़िक्र किया. गौरतलब है कि पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत 28 मार्च 2024 को बांदा जेल में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. इसे लेकर उनके भाई और समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने दावा किया था कि उनके भाई मुख्तार के खाने में स्लो पॉइजन दिया गया था, जिससे उसकी मौत हो हुई. हालांकि प्रशासन ने उनकी इस बात को खारिज कर दिया था और कहा था कि मुख्तार अंसारी की मौत स्वाभाविक थी.
अखिलेश यादव से करेंगे मुलाकात
पत्रकार शाहिद सिद्दीकी के दावों के अनुसार, आजम खान ने ये भी आरोप लगाया है कि उन्हें (आजम खान) उनकी पत्नी और उनके बेटे समेत पूरा परिवार भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर है और पार्टी कथित तौर पर उनके पूरे परिवार को खत्म करना चाहती है. हालांकि वे जेल में बिताए समय का बार-बार जिक्र करते रहे हैं. लेकिन उन्होंने जहर वाले इन आरोपों पर अभी सार्वजनिक रूप से मीडिया के सामने कुछ नहीं कहा है. बता दें कि आजम खान की जमानत के बाद ये अटकलें लगाई जा रही थी कि वे सपा से नाता तोड़कर बसपा में शामिल हो सकते हैं. फिलहाल आजम खान 8 अक्टूबर को रामपुर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे.
यह भी पढ़ें...
फिलहाल पत्रकार शाहिद सिद्दीकी के दावों और आजम खान के इन आरोपों पर अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि, राजनीतिक हलकों में इस दावे की खूब चर्चा हो रही है. अब सभी को इस मामले पर आजम खान के बाेलने का इंतजार है.
ये भी पढ़ें: 'वो मौलाना भूल गया कि शासन किसका है'...बरेली में हुए बवाल पर बोले CM योगी आदित्यनाथ, देखें वीडियो