‘बिना मांगे काट देंगे जहन्नुम का टिकट’,... बलरामपुर की सभा में सीएम योगी का उपद्रव फैलाने वालों को कड़ा संदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर में एक जनसभा में कहा कि कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि अराजकता फैलाने वालों को बिना मांगे जहन्नुम का टिकट काट दिया जाएगा.

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर अपनी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को फिर से दोहराया. इस दौरान सीएम योगी ने अपराधियों, उपद्रवियों और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को सख्त लहजे में चेतावनी दी. सीएम ने साफ किया कि जो भी कानून को हाथ में लेने का काेशिश करेगा उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का हम बिना मांगे जहन्नुम में जाने का टिकट काट देंगे.
बिना भेदभाव सबको मिल रहा योजनाओं का लाभ
इस दौरान सीएम योगी ने सरकार के विकास कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है. उन्होंने कहा कल्याणकारी योजनाओं में बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ उपलब्ध करवाया जा रहा है. युवाओं को नौकरी और रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है तो फिर ये अराजकता कैसे? उन्होंने सवाल किया कि जब हर क्षेत्र में विकास हो रहा है, तो कुछ चंद लोग माहौल खराब करने की कोशिश क्यों कर रहे हैं.
उपद्रव को कड़ा संदेश, कहा जहन्नुम का टिकट काट देंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार अराजकता को बिल्कुल स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने कहा जिसने भी कानून को हाथ में लेने का प्रयास किया, राज चलते हुए राहगीर पर हमला करेगा, बेटी की सुरक्षा पर सेंध लगाने का काम करेगा, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में आगजनी करने का दुस्साहस करेगा और पर्व और त्योहारों में उपद्रव करेगा. उसको बिना मांगे जहन्नुम में जाने का टिकट हम काट करके दिला देंगे.
यह भी पढ़ें...
'लातों के भूत बातों से नहीं मानते': सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार पहले दिन से ही अपराध, अपराधियों, गद्दारों और देशद्रोहियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को शांति अच्छी नहीं लगती. लातों के भूत बातों से नहीं मानते. हमारी संवेदनाएं गरीब, नौजवान, किसानों, बेटियों, व्यापारियों के लिए हैं.
I Love Mohammad' का पोस्टर पर क्या कहा?
सीएम योगी ने कहा कि आस्था के प्रतीकों को प्यार नहीं सम्मान दिया जाता है सम्मान और आस्था चौराहे पर प्रदर्शन करने की वस्तु नहीं आस्था अंतःकरण का विषय होता है. लेकिन इन को ये नहीं पता कि आस्था चौराहे पर प्रदर्शन का विषय नहीं है. आज चौराहे चौराहे पर छोटे छोटे बच्चों को जिनके हाथों में कलम होनी चाहिए, नोटबुक होनी चाहिए, विज्ञान और गणित की पुस्तकें होनी चाहिए, उनके हाथों में 'I Love Mohammad' का पोस्टर-तख्तियां पकड़ा रहे हैं. उन्हें ये नहीं पता कि उनकी जिंदगी तो बर्बाद है ही, लेकिन उन बच्चों की जिंदगी भी ये लोग बर्बाद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'वो मौलाना भूल गया कि शासन किसका है'...बरेली में हुए बवाल पर बोले CM योगी आदित्यनाथ, देखें वीडियो