दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भयंकर हादसा! महाकाल के दर्शन कर लौट रहे 5 युवक की कार ट्रक से टकराई, 4 की मौत, चश्मदीद ने बताई पूरी कहानी
Dausa Road Accident: उज्जैन से महाकाल के दर्शन कर नोएडा लौट रहे पांच दोस्तों की कार दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गई. इस दाैरान ट्रक से टक्कर के बाद कार कई किलोमीटर तक फंसकर घिसटती चली गई लेकिन आरोप है कि ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका. इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की जान चली गई, जबकि एक घायल ने आपबीती सुनाई.

Delhi Mumbai Expressway Accident: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर राजस्थान के दौसा जिले के पास हुए एक भीषण एक्सीडेंट ने सबको दहला दिया है. यहां उज्जैन से दर्शन कर नोएडा वापस जा रहे श्रद्धालुओं की अर्टिगा कार एक ट्रक से टकरा गई. ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार पांच में से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये दर्दनाक हादसा दौसा के आलूदा गांव के पास चेनेज नंबर 194 पर हुआ था. इस बीच अब घटना में जीवित बचे चश्मदीद ब्रज गुप्ता का बयान सामने आया है. युवक ने घटना के बारे में जो बताया वो सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएगे.
ब्रज गुप्ता ने बताया कि वो कार की पिछे वाली सीट पर सो रहा था. इस बीच अचानक ट्रक और कार में टक्कर हो गई. ऐसे में उसकी आंख खुली तो देखा कि कार ट्रक के अगले हिस्से में फंस चुकी थी. लेकिन ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी. ब्रज के मुताबिक ट्रक वाला कार को कई किलोमीटर तक सड़क पर घसीटता हुआ ले गया. इस बीच वो गाड़ी के अंदर से मदद के लिए चिल्लाता रहा.
यहां देखें चश्मदीद ने क्या कहा?
डिवाइडर से टकराने पर अलग हुई कार
ब्रज ने बताया कि इस बीच रास्ते में एक डिवाइडर आया. इससे टकरा कर कार ट्रक से अलग हो गई और सड़क के किनारे रुक गई. ब्रज के अुनसार उन्होंने गांव वालों को आवाज दी. उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. लोगों ने कार का सामने वाला शीशा तोड़कर ब्रज को बाहर निकाला जिससे उसकी जान बची सकी.
यह भी पढ़ें...
पुलिस ने बताया पूरा घटनाक्रम
नोएडा के रहने वाले थे कार सवार
वहीं मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कार में सवार सभी लोग नोएडा के रहने वाले थे. वे उज्जैन में महाकाल के दर्शन करके दिल्ली की तरफ लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पापड़दा और नांगल राजावतान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उनका रेस्कयू किया. पुलिस अब मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं अब ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है. वो हादसे के बाद से फरार बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: मथुरा: बांके बिहारी मंदिर में पुलिस और गोस्वामियों के बीच तीखी झड़प, गुस्से में सेवायत ने फाड़े अपने कपड़े










