6 महिलाएं, लाइव कैमरा और अश्लील अंग प्रदर्शन…गाजियाबाद में फ्लैट से ऐसे चल रहा था गंदा काम, पुलिस ने यूं पकड़ा

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन अश्लील रैकेट का पर्दाफाश किया है. यहां एक नामी सोसायटी के फ्लैट को स्टूडियो बनाकर वीडियो कॉल के जरिए अश्लील गतिविधियां चलाई जा रही थीं. पुलिस ने अब छापेमारी में गिरोह के सरगना समेत 6 महिलाओं को हिरासत में लिया गया है.

Ghaziabad News
Ghaziabad News
social share
google news

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो इंटरनेट के जरिए अंग प्रर्दशन और अश्लील बातचीत कर मोटी कमाई कर रहा था. मामला क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की एक नामी सोसायटी का है. आरोप है कि यहां एक फ्लैट को स्टूडियो की तरह इस्तेमाल कर अवैध गतिविधियां चलाई जा रही थी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छापा मारा तो मौके से कई हैरान करने वाली चीजें बरामद हुई. इस दौरान पुलिस ने गिरोह के सरगना  हरिओम पांडेय समेत 6 महिलाओं को हिरासत में लिया है. इस दौरान पुलिस को फ्लैट से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कंप्यूटर, लैपटॉप और वेबकैम मिले हैं. दावा है कि इनका इस्तेमाल इस धंधे के लिए किया जा रहा था.

वीडियो कॉल अश्लील बातचीत और अंग प्रर्दशन

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि इस काम के लिए गिरोह STRIPCHAT वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर रहा था. इस दाैरान आरोपी महिलाएं फ्लैट पर लैपटॉप और कंप्यूटर के सामने कैमरे लगाकर ऑनलाइन साइट से जुड़ती थी. इसके बाद यूजर्स की डिमांड पर वीडियो कॉल की जाती थी और स्क्रीन के सामने अश्लील अंग प्रदर्शन और अश्लील बातचीत की जाती थी. इस दौरान आरोपी महिलाएं अपनी पहचान छिपाने के लिए फर्जी आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करती थी. इस काम के बदले वेबसाइट की ओर से उन्हें पॉइंट्स दिए जाते थे. गिरोह का मुख्य आरोपी इन पॉइंट्स को बाद में नकद रुपयों में बदलता था. इस कमाई को सभी सदस्यों में बांट दिया जाता था. पूछताछ में सामने आया है कि इस काम के लिए महिलाओं को हर महीने 20 से 25 हजार रुपये की सैलरी दी जाती थी.

छापेमारी के दौरान मच गया हड़कंप

मामले की जानकारी देते हुए एसीपी वेब सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि पुलिस टीम को जब गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद तुरंत एक टीम का गठन कर फ्लैट पर रेड की गई. पुलिस जब अंदर पहुंची तो वहां महिलाएं ऑनलाइन साइट्स पर एक्टिव थीं और वेबकैम के जरिए अश्लील गतिविधियां कर रही थीं. पुलिस को देखते ही आरोपियों ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी को धर दबोचा. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. अब पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया  है. अब इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर ये अवैध धंधा कब से चल रहा था और इसमें अन्य लोग या नेटवर्क जुड़े हैं या नहीं.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: '4 युवतियां..एक पुरुष और कंडोम के पैकेट्स', वाराणसी की पॉश कॉलोनी में पुलिस ने फ्लैट पर मारा छापा तो दिखा ऐसा गंदा नजारा!

    follow on google news