पत्नी ने दोस्त के लिए नहीं बनाई चाय तो पति बोला-'तलाक…तलाक…तलाक', बागपत का हैरान करने वाला मामला
उत्तर प्रदेश के बागपत से तीन तलाक का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला को सिर्फ इसलिए तीन तलाक दे दिया गया क्योंकि उसने पति के दोस्त के लिए चाय बनाने से इनकार कर दिया. पीड़िता ने दहेज उत्पीड़न, मारपीट और अवैध तीन तलाक के आरोप लगाए हैं.

Teen Talaq Case: अब तक आपने रोजमर्रा के विवादों के चलते तलाक की बातें सुनी होंगी. लेकिन बागपत से आए तलाक के एक मामले ने सबको हैरान कर दिया है. यहां की रुबीना को 3 साल पहले शादी के समय इस बात का जरा सा अंदाजा नहीं था कि उसे सिर्फ चाय न बनने के लिए तीन तलाक दे दिया जाएगा. बात इतनी सी थी कि रूबीन ने अपने शौहर के दोस्त के लिए चाय बनाने से मना कर दिया था. हालांकि, रुबीना ने बताया कि शादी के कुछ ही समय बाद ससुराल पक्ष की असलियत सामने आने लगी थी. उसके आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष दहेज में कार की मांग आए दिन मारपीट करते थे.
यह मामला मामला बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह मोहल्ले का है. अब घटना के बाद से रूबीना सदमे में हैं. वहीं उसके परिजन बेटी की इस हालत से दुखी हैं. इस बीच अब रुबीना ने हिम्मत जुटकर बागपत शहर कोतवाली में अपने पति फारुख और ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और तीन तलाक का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई.
क्या है पूरा मामला?
रुबीन ने बताया कि एक दिन फारुख यानी उसके पति अपने दोस्त कुरैश को घर लेकर आए. उन्होंने चाय बनाने को कहा. रुबीना ने कहा कि घर पर दूध कम था, ऐसे में उसे दूध छोटी बेटी के लिए बचाना था. ये बात उसने अपने फारुख को बताई. रुबीन का दावा है कि ये बात सुनते ही फारुख आगबबूला हो गया. दोनों के बीच मामले को लेकर कहासुनी शुरू हुई. देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ी कि गुस्से में शौहर फारुख ने उसकी पिटाई कर दी.
यह भी पढ़ें...
इतना ही नहीं रुबीन ने बताया कि फारुख ने उसे तीन बार 'तलाक…तलाक…तलाक' कहकर तीन साल पुरान रिश्ता पल भर में खत्म कर दिया. वहीं जब बात परिवार तक पहुंची तो फारुख ने समाज मे जिम्मेदार लोगों के सामने भी रुबीना को तलाक दे दिया. इसका वीडियो भी सामने आया है. इसमे फारूख कह रहा है मैं रुबीना को तलाक देता हुआ दिख रहा है.
घटना वाले दिन क्या हुआ था?
मामले पर बोलते हुए रुबीना ने बताया कि मुझे आज तक समझ नहीं आया कि उस दिन रात को ऐसा क्या हुआ था और तलाक की असली वजह क्या थी. बस इतना पता है कि वह बहुत गुस्से में घर आए थे. घर आने के बाद उन्होंने कहा कि खाना लगा दो. मैंने खाना परोस दिया. उसके बाद उन्होंने अपने एक दोस्त को फोन किया और कहा कि 'भाई एक बार घर आ जा.' दोस्त को बुलाकर घर में बैठा लिया गया.
चाय की बात आई तो मैंने मना कर दिया, क्योंकि घर में दूध बहुत कम था और बच्चे के लिए ज़रूरी था. इस पर उन्होंने कहा कि “नहीं, देख ले, चाय बना दे.” मैंने फिर भी मना किया कि चाय नहीं बन सकती. तभी वह थोड़ा दूध पीने लगे और इसी बात पर उन्हें और ज़्यादा गुस्सा आ गया. इसके बाद उन्होंने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट करने के बाद उन्होंने मुझे तीन बार “तलाक, तलाक, तलाक” कहा.
दहेज मांगने का लगाया आरोप
रुबीना ने बताया कि शादी के समय से ही वह मुझ पर मायके से कार लाने का दबाव बना रहे थे. कार के लिए पैसे मंगवाने को कहते थे. मेरे पिता ने घर बनाने के लिए पहले ही 90 हजार रुपये दे दिए थे. उन्होंने कहा था कि बेटी का घर है. इसलिए घर बनाने के लिए पैसे दे देते हैं और इसी वजह से उन्होंने 90 हजार रुपये दिए थे.,
पुलिस में दर्ज करवाया मुकदमा, जांच जारी
अब तलाक के बाद से परेशान रुबीना ने बागपत शहर कोतवाली पहुंचकर अपने पति फारुख और ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और तीन तलाक का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.










