अमरोहा: मिस्ड कॉल से अजहर को मिली युवती...निकाह के 10 साल बाद 2 बार तलाक, मौलाना और भाई से कराया हलाला

UP News: अमरोहा में मिस्ड कॉल से शुरू हुई प्रेम कहानी एक दर्दनाक मामले में बदल गई है. पति–पत्नी के विवाद के बाद तीन तलाक, दो बार हलाला और शोषण के आरोप सामने आए हैं. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अजहर को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

UP News
UP News
social share
google news

Amroha News: यूपी के अमरोहा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 10 साल पहले एक मिस्डकॉल से अलीगढ़ की युवती और अमरोहा हे अजहर के बीच लव स्टाेरी की शुरुआत हुई. धीरे धीरे दोनों के बीच बातें होने लगी और फिर नजदीकियां बढ़ी तो प्यार हो गया. दाेनों ने निकाह कर लिया, इसके बाद 2 बच्चे भी हुए. लेकिन इसके बाद जो हुआ वो हैरान करने वाला है. दरअसल, पति-पत्नी के रिश्ते में विावद होना शुरू हो गया. नौबत तलाक तक जा पहुंची. 2 बार तीन बार तलाक भी हुआ. आरोप है कि इसके बाद कभी मौलाना ने हलाला किया तो कभी देवर ने. मामले में अब महिला ने सामने आकर हैरान करने वाला खुलासा किया है. अब पीड़िता ने अजहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है, जिसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया.

क्या है पूरा मामला?

मामला अमरोहा के सैद नगली थाना इलाके के ढक्का गांव का बताया जा रहा है. साल 2015 में अजहर नवाज और अलीगढ़ की एक युवती ने बीच मिस्ड कॉल से प्रेम प्रसंग से शुरू हुआ. अजहर दिल्ली में एसी मैकेनिक का काम करता था. दोनों प्रेमियों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई. परिजनों को मनाया और निकाह कर लिया. लेकिन कुछ सालों बाद ही दोनों के बीच विवाद हाेने लगा. इसके बाद मनमुटाव हुआ तो अजहर ने बीवी को तीन तलाक दे दिया. फिर कुछ समय बाद दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी और दोनों ने एक साथ आने का फैसला किया. इसके लिए बुलंदशहर के एक मौलाना से संर्पक किया गया और फिर अजहर ने पत्नी का हलाला करवाया. इसके बाद दोनों ने निकाह कर लिया. 

ये पढ़ें: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार में कपल के अंतरंग पलों को एंटी ट्रैफिकिंग सिस्टम कैमरे से किया रिकॉर्ड, असिस्टेंट मैनेजर ने Video किया वायरल

यह भी पढ़ें...

भाई से हलाला करवाने का आरोप

दोनों की एक बेटी हुई. लेकिन इसके बाद एक बार फिर दाेनों के बीच खटपट शुरू हो गई. अजहर ने फिर तीन तलाक दे दिया. इस बार उसने एक दूसरी युवती से निकाह किया. लेकिन उससे उसका बच्चा नहीं हो सका. ऐसे में वो फिर एक बार पहली पत्नी यानी पीड़िता के पास पहुंचा. उसने पीड़िता को समझाया और निकाह के लिए तैयार किया. लेकिन आरोप है कि इससे पहले पीड़िता का अपने भाई से हलाला करवाया.इसके बाद फिर दोनों पत्नियों को अपने साथ रखने लगा. दावा कि अजहर ने पीड़िता का दुष्कर्म भी किया. इस बीच पीड़िता ने परेशान होकर के आरोपी अजहर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी.

पुलिस ने क्या बताया?

मामले की जानकारी देते हुए सैद नंगली थाना प्रभारी विकास सहरावत ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है. आरोपी अजहर नवाज को अरेस्ट कर लिया गया है. पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट हुई है और जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके साथ ही मुकदमे में नामित 4 में से 3 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. 

ये भी पढ़ें: सुहागरात पर भड़की दुल्हन, अगले ही दिन दूल्हे का करा दिया मेडिकल टेस्ट, तलाक तक पहुंचा मामला

    follow on google news