UP: मुजफ्फरनगर में घने कोहरे से बड़ा हादसा, आपस में टकराई कई गाड़ियां

मुजफ्फरनगर में घने कोहरे के कारण कई गाड़ियों की टक्कर हो गई. 6 वाहन क्षतिग्रस्त हुए लेकिन कोई हताहत नहीं. कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं हैं. कई गाड़ियों और आगे और पीछे दोनों तरफ से टक्कर हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने रास्ते से कारें हटाकर जाम खुलवा दिया है.

NewsTak
घने कोहरे से कई गाड़ियां आपस में टकराईं.
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. घने कोहरे के कारण कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इसमें अच्छी बात ये रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. किसी-किसी को मामूली चोटें आई हैं. हालांकि 6 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं. 

मुजफ्फरनगर जनपद की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित पानीपत खटीमा मार्ग पर गुरुवार सुबह ये हादसा हुआ. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. शुरूआत में घने कोहरे के कारण एक ट्रक डिवाइडर से टकरा गया. जिसके बाद देखते ही देखते स्कूल वाहन सहित 6 गाड़ियां आपस में भिड़ गईं. इस सड़क हादसे के चलते लंबा जाम लग गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटो की मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर जाम खुलवाया.

हादसे के शिकार लोगों ने क्या कहा?

इस घटना का शिकार हुए एक कार सवार उपेंद्र कुमार ने बताया कि पहले से गाड़ियां टकराई हुई थीं. तीन-चार गाड़ी हमारे आगे थी. हमारी गाड़ी हल्की सी टच हुई, लेकिन पिछली गाड़ी वाले ने हमें तेजी से ठोक दिया. मेरी गाड़ी आगे और पीछे से दोनों साइड से क्षतिग्रस्त हो गई है.

यह भी पढ़ें...

उपेंद्र ने बताया कि वो ग्राम खोल से आ रहे थे. मेरठ जिले के तहसील मवाना में बहुत ज्यादा कोहरा छाया हुआ है. यहां कई फैक्ट्रियां होने की वजह से बहुत ज्यादा काला धुंआ था. कार की स्पीड महज 30 से 35 किमी प्रति घंटे थी. बाकी गाड़ी वाले कंट्रोल नहीं कर पाए इसी वजह से हुआ है. हादसे में उपेंद्र के चाचा को थोड़ी बहुत चोटें आई हैं. 

यहां देखें वीडियो

यह भी पढ़ें:  

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कार के अंदर से कैसे वायरल हुआ कपल का 'प्राइवेट मोमेंट', आरोपी आशुतोष ने बताई पूरी कहानी, देखें वीडियो
 

 

    follow on google news