संगीत सोम को सीएम योगी का 'इशारा': मेरठ में निरीक्षण के दौरान जब मुख्यमंत्री ने फायरब्रांड नेता को कर दिया पीछे, वीडियो वायरल!
UP Viral Video: मेरठ में खेल विश्वविद्यालय के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा नेता संगीत सोम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सीएम योगी सरेआम संगीत सोम को पीछे हटने का इशारा करते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है. इसी कार्यक्रम से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें संगीत सोम पुलिस अधिकारी पर भड़कते दिख रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के फायरब्रांड नेता संगीत सोम के बीच का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. मेरठ में खेल विश्वविद्यालय के निरीक्षण के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि संगीत सोम को सीएम योगी के सख्त तेवर का सामना करना पड़ा. मुख्यमंत्री ने सरेआम संगीत सोम को पीछे हटने का इशारा कर दिया, जिसकी चर्चा अब चारों तरफ हो रही है और साथ ही में इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.
सीएम ने संगीत सोम को टोका
पूरी घटना मेरठ के सलावा स्थित मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के निरीक्षण के दौरान की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब परियोजना का जायजा ले रहे थे, तब संगीत सोम बिल्कुल उनके बगल में सटकर खड़े थे. इसी बीच सीएम योगी उनकी ओर मुड़े और सीधे उन्हें पीछे हटने का इशारा करते हुए बोले, 'मंत्री जी को आगे आने दो.' सीएम के इस इशारे के बाद संगीत सोम को पीछे हटना पड़ा और राज्य मंत्री दिनेश खटीक को मुख्यमंत्री के बगल में जगह मिली. हालांकि, वीडियो में यह भी दिखा कि संगीत सोम ने पीछे हटने के बाद भी ज्यादा जगह नहीं दी.
पुलिस अधिकारी को दी धमकी: "खुराक दूं क्या?"
संगीत सोम के लिए यह दिन विवादों से भरा रहा. कार्यक्रम में पहुंचने के दौरान का एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे सुरक्षा घेरे में रोके जाने पर पुलिस अधिकारियों पर भड़कते नजर आए. आरोप है कि उन्होंने सिक्योरिटी द्वारा रोके जाने पर एक अधिकारी को कथित तौर पर धमकी देते हुए कहा, 'खुराक दूं क्या?' संगीत सोम का यह रबीला और तल्ख अंदाज सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ चुका है.
यह भी पढ़ें...
खेल विश्वविद्यालय का निरीक्षण और सीएम के निर्देश
इस पूरे विवाद के बीच सीएम योगी ने खेल विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि 31 मई तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए ताकि शैक्षणिक सत्र समय पर शुरू हो सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में एक नई खेल संस्कृति का जन्म हुआ है और उनकी सरकार हर ग्राम पंचायत में खेल का मैदान और ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने उम्मीद जताई कि मई 2026 तक यह विश्वविद्यालय पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा.
सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे लोग
संगीत सोम अपनी फायरब्रांड छवि और बयानों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें सार्वजनिक रूप से पीछे हटाए जाने के वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. कई लोग इसे प्रोटोकॉल का पालन बता रहे हैं, तो कुछ लोग संगीत सोम की फजीहत होने की बात कहकर सोशल मीडिया पर मजे ले रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
यह खबर भी पढ़ें: शंकराचार्य विवाद में योगी और केशव प्रसाद मौर्य आमने-सामने, माघ मेले से उठी सियासी लपट










